Datia City News: हाथ में बंदूक लेकर बार बालाओं ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल तो मचा हंगामा
Datia City News: दतिया। मध्य प्रदेश में दतिया जिले के उन्नाव कस्बे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यह वीडियो न सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि कई सवाल भी खड़े करता है। दरअसल मध्य प्रदेश के दतिया जिले के उनाव में एक बर्थडे पार्टी के दौरान नशा, हथियार और बार बालाओं के नृत्य का अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। इस पार्टी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाथ में हथियार लेकर नाच रही थी बार बालाएं
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पार्टी में मौजूद लोग खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक कि बार बालाओं ने भी हाथ में बंदूकें थाम रखी हैं और वे डांस पर भी जमकर ठुमके लगा रही हैं। यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर प्रशासन या पुलिस विभाग (Datia City News) से जुड़े किसी भी अधिकारी का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
#Datia : बर्थडे पार्टी में बंदूक लहराते हुए बार बालाओं का डांस वायरल,
मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पार्टी में मौजूद लोग खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि बार बालाएं भी बंदूकें थाम जमकर… pic.twitter.com/porXuEIwcz
— MP First (@MPfirstofficial) January 20, 2025
वीडियो से उठ रहे हैं पुलिस और प्रशासन पर सवाल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो (Datia City News Video) सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि पार्टी में हथियारों के साथ इस तरह का प्रदर्शन कैसे संभव हुआ? क्या इन हथियारों का लाइसेंस था या ये अवैध हथियार थे? इसके अलावा बार बालाओं को इस तरह के कार्यक्रम में शामिल करना और उनके हाथ में खतरनाक हथियार देना अपने आप में एक अत्यन्त गंभीर मामला है।
(दतिया से निशांत तिवारी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज
Shopping Complex Fire: करमचंद चैक टिबरेवाला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
ATM Fraud Gang: एटीएम फ्रॉड से बचना है तो रहें सतर्क, अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़