Dewas Local News: मुस्लिम युवती को माता टेकरी पर दर्शन कराने ले गया तो हिंदू युवक को पीटा, जान से मारने की धमकी भी दी
Dewas Local News: देवास। देवास में माताजी टेकरी पर दर्शन कराने गए युवक विवेक की एक मुस्लिम लड़की के भाइयों ने पिटाई कर दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित युवक का नाम विवेक बताया जा रहा है। उसने कहा कि वह मुस्लिम लड़की को अपनी बाइक से देवास में माताजी टेकरी पर दर्शन कराने लाया था। जब वे दर्शन करके लौट रहे थे, तब क्षिप्रा ब्रिज के पास युवती के भाई साहिल और उसके दोस्त सैफ अली ने उसे रोका। पहचान पूछने और आईडी न दिखा पाने पर दोनों ने उसे गालियां दीं और थप्पड़ मारे।
मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवक को जान से मारने की धमकी दी
विवेक का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो साहिल ने अपने अन्य साथी आशिक और अरबाज को बुला लिया। उन सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर वह दुबारा युवती के करीब आया तो वे उसे जान से मार देंगे। बाद में उसे क्षिप्रा ब्रिज पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद युवक ने इंदौर आकर परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी और देवास थाने पहुंच कर मामले (Dewas Local News) की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।
एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित युवक को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। विवेक मुल्तान परदेसी पुरा इंदौर का रहने वाला है और स्कूल टाइम की मित्र को वह देवास टेकरी पर माता जी के दर्शन करने लेकर गया था। घटना के बारे में जानकारी देते हुए औद्योगिक थाना प्रभारी शशि कांत चौरसिया ने बताया कि बीती रात युवक के साथ मारपीट के मामले में सोहेल खान, सैफ अली खान, अरबाज खान और आसिफ खान के खिलाफ धारा BNS 296, 115 (2),352 (2),140(3) और 3)5 तहत मामला (Dewas Local News) दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। युवती के भाई साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: