मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewas Murder News: खेत में पानी छोड़ने पर तीन भाईयों में हुआ विवाद, एक की हत्या, दूसरा घायल

तीन भाईयों के बीच खेत में पानी छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी, जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
05:52 PM Nov 13, 2024 IST | Amit Sharma

Dewas Murder News: देवास। मध्य प्रदेश में देवास जिले के बरोठा थाना अन्तर्गत एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तीन भाईयों के बीच खेत में पानी छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी, जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पानी के विवाद को लेकर हुआ था विवाद

अब तक मिली जानकाकीर के अनुसार ग्राम सिरोल्या में रहने वाले सदाशिव, मुरारी एवं विनोद की भूमि एक दूसरे से लगी हुई है। जब मुरारी पटेल अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था, उसी दौरान सदाशिव भी खेत पर सिंचाई के लिए आ गया। सिंचाई का पानी जब दूसरे खेत में आया तो दोनों भाईयों के बीच विवाद हो गया। विवाद (Dewas Murder News) के दौरान ही मुरारी ने छोटे भाई विनोद को भी खेत पर बुला लिया। यहां पर तीनों भाईयों के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान सदाशिव और उसके बेटे राजकुमार ने विनोद के सिर पर पाइप से वार कर दिए। हमले में मुरारी भी घायल हो गया। सभी घायलों को जहां प्राथमिक उपचार के लिए एमजी लाया गया परन्तु वहां पर विनोद की मृत्यु हो गई।

दोनों छोटे भाईयों पर किया लोहे की रॉड से हमला

पूरे मुद्दे पर बात करते हुए फरियादी मुरारी ने बताया कि तीनों के बीच पुराना जमीन विवाद चल रहा था। ताजा विवाद पानी को लेकर हुआ था, जिसमें बड़े भाई ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। हमले (Dewas Murder News) में वह भी घायल हो गया जबकि एक अन्य भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया था।

बड़े भाई, उसके पुत्र और पत्नी को बनाया गया आरोपी

बरोठा थाना पुलिस ने मुरारी के बयान पर सदाशिव, एवं उसके लड़के राजकुमार एवं पत्नी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में बात करते हुए सब इंस्पेक्टर एस. मंडलोई बरोठा थाना ने बताया कि दो भाइयों के बीच खेत की जमीन पर पानी छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें सबसे छोटे भाई विनोद की सिर में रॉड़ मारकर हत्या कर दी। इसमें तीन आरोपी अभी बनाए गए हैं जिनमें आरोपी बड़ा भाई सदाशिव पटेल, राजकुमार सदाशिव पटेल, रामसबा बाई सदाशिव पटेल शामिल हैं। बाकी प्रकरण की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने 11वीं के छात्र पर किया चाकू से हमला

MP IAS Transfer: मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

V D Sharma MP: शिवपुरी पहुंच कर वीडी शर्मा बोले, “कांग्रेस की गुंडागर्दी का जवाब देने विजयपुर आया हूं”

Tags :
dewas city newsDewas Crime NewsDewas murder newsDewas newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article