Dewas Murder News: महिला की हत्या कर शव फ्रिज में छिपाया, गिरफ्तार आरोपी ने बताई यह वजह

मध्य प्रदेश के देवास जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की लाश किराए पर लिए हुए कमरे में रखे फ्रिज में छिपाई हुई पाई गई।
dewas murder news  महिला की हत्या कर शव फ्रिज में छिपाया  गिरफ्तार आरोपी ने बताई यह वजह

Dewas Murder News: देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की लाश किराए पर लिए हुए कमरे में रखे फ्रिज में छिपाई हुई पाई गई। यह घटनाक्रम उस वक्त उजागर हुआ जब नए किराएदार ने मकान के मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम के ताले खोलने की कोशिश की। इस दौरान ताले टूटने के बाद अंदर रखे फ्रिज से गंदगी और बदबू आनी लगी, तब फ्रिज खोलकर देखा गया जिससे पूरा मामला सामने आया।

महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो कर दी हत्या

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान प्रतिभा प्रजापति के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी संजय पाटीदार और मृतका प्रतिभा के बीच पिछले पांच वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप संबंध था। शुरू में दोनों उज्जैन में एक साथ रहते थे और पिछले दो सालों से देवास में किराए के मकान में रह रहे थे। हालांकि, जब जनवरी 2024 में प्रतिभा ने संजय से शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपी और उसके साथी विनोद दबे ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

हत्या के बाद लाश फ्रिज में छिपाई

संजय के अनुसार, उसे डर था कि शादी के दबाव के कारण उसका जीवन बिगड़ जाएगा और उसकी स्वतंत्रता समाप्त हो जाएगी। आरोपी संजय पाटीदार ने पुलिस को बताया कि उसने और विनोद दबे ने मिलकर प्रतिभा की हत्या (Dewas Murder News) करने का फैसला किया। मार्च 2024 में संजय ने बेरहमी से प्रतिभा की हत्या कर दी और उसकी लाश को फ्रिज में छिपा दिया। इसके बाद, संजय ने मकान मालिक को गुमराह करने के लिए मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम में ताला लगा दिया और यह कहा कि वह कुछ दिनों में अपना सामान ले आएगा।

हत्या के बाद लाश को कमरे में बंद कर मकान किया खाली

जून 2024 में संजय ने मकान खाली कर दिया, लेकिन वह लगातार मकान मालिक को यह यकीन दिलाता रहा कि वह जल्द ही कमरे खाली कर देगा। इंदौर के निवासी मकान मालिक, धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कुछ माह पहले यह मकान नए किराएदार को दे दिया था। नए किराएदार ने मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम के ताले खोलने के लिए मकान मालिक से बार-बार अनुरोध किया। जब मकान मालिक ने अनुमति दी, तो ताले तोड़े गए और अंदर रखे फ्रिज से खून और सड़े हुए शव की बदबू आने लगी जिस पर पूरी घटना का खुलासा हुआ।

Dewas Police News

पुलिस ने उज्जैन से आरोपी को किया गिरफ्तार

इस खौफनाक घटना के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्रिज से प्रतिभा की लाश बरामद की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय पाटीदार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या (Dewas Murder News) की योजना और घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद कर रही है कि इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

देवास में हुए मर्डर के मामले में आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची पुलिस आरोपी के दूसरे मकान पर भी पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची। देवास के वृंदावन कॉलोनी में स्थित मकान में महिला की लाश मिलने के बाद में जहां आरोपी को गिरफ्तार किया, वहां से आरोपी को पुलिस घटनास्थल पर लेकर पहुंची। इसके बाद आरोपी ने पूरी वारदात को किस तरह से अंजाम दिया, इसका खुलासा किया।

किराएदार बलवीर सिंह राजपूत ने फ्रिज खोला तो आई बदबू

मकान में रह रहे किराएदार बलबीर सिंह राजपूत ने बताया कि जुलाई से हम यहां रह रहे हैं। संजय पाटीदार ने दो रूम खाली नहीं किए थे। काफी बार मैंने फोन किया तो उन्होंने कहा सामान लेकर चले जाएंगे। बीच-बीच में वह यहां पर आए भी लेकिन हमने मकान मालिक से कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए हमें कमरा दे दो तो जब कमरे को हमने खोला और बदबू आने पर फ्रिज को खोल कर देखा तो हमें लाश (Dewas Murder News) दिखाई दी जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी।

मकान मालिक को कई महीने से नहीं दिया था किराया, मां के अटैक का बनाया था बहाना

वृंदावन धाम में स्थित मकान के मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि संजय पाटीदार पहले उनके किराए से रहते थे। उन्होंने कुछ समय से किराया नहीं दिया था, कई बार उनका किराया देने का बोला तो उन्होंने कहा कि उनकी मां को हार्ट अटैक आया है परिवार में कोई शांत हो गया। इस तरह के बहाने बनाते रहा। जब नए किराएदार ने मकान का ताला खोला तो उसके बाद मुझे सूचना दी और बी एन पी थाने को भी सूचना दी।

Dewas Murder News Accussed

पुलिस आरोपी को लेकर घटना स्थल सहित अन्य जगहों पर भी पहुंची

वृंदावन धाम कॉलोनी में हुए महिला के मर्डर (Dewas Murder News) के बाद में पुलिस ने आरोपी संजय पाटीदार को गिरफ्तार किया और आरोपी को पुलिस घटनास्थल पर भी लेकर पहुंची। वह वर्तमान में आरोपी सम्राट पुरी में जिस घर में रहता था, उस घर पर भी लेकर पहुंची। बता दें कि पुलिस उसके साथ देने वाले उसके साथी से भी पूछताछ करेगी।

वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था। तीन वर्षों तक महिला को उसने उज्जैन में रखा था, उसके बाद देवास में एक मकान में किराए से लेकर रखा था। प्राथमिक पूछताछ में संजय पाटीदार ने बताया कि प्रतिभा द्वारा उस पर शादी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद संजय पाटीदार और उसके दोस्त विनोद दवे ने मिलकर प्रतिभा की गला घोंटकर हत्या (Dewas Murder News) कर दी। उसके बाद कपड़े में रखकर रेफ्रिजरेटर में महिला के शव को रखा गया। आसपास के रह वासियों ने बताया कि प्रतिभा और संजय यहां पर रहते थे। प्रतिभा खाटूश्यामजी की भक्त थी। वह मंदिर भी जाती थी, पिछले कुछ दिनों से प्रतिभा को आसपास के निवासियों ने भी नहीं देखा लेकिन संजय वृंदावन धाम स्थित मकान में आता जाता था। जहां स्थित दो कमरों में उसने लॉक लगा के रख के रखा था।

Dewas Crime News

परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद दिया शव, उज्जैन लेकर पहुंचे परिजन

वृंदावन धाम में स्थित महिला प्रतिभा प्रजापति की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां आज उसका पोस्टमार्टम किया गया। समाज के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिभा के परिवार में उसका भाई और माता-पिता हैं। पिछले 5 से 7 सालों से प्रतिभा का अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं था, ना ही परिवार ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। आज पुलिस के द्वारा सूचना मिली, इसके बाद परिजन और समाज के लोग देवास के जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है उसका नाम प्रतिभा प्रजापति है, वह उज्जैन की रहने वाली है, इनका एक भाई और माता-पिता हैं। अब वे उसके शव को उज्जैन लेकर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Rajgarh Crime News: पांचवी कक्षा की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, महिला प्रिंसिपल ने दबाया मामला

Singrauli Crime News: जमीनी विवाद में पहले हुई पिता की मौत, अब बेटे की भी हत्या कर दी

Tags :

.