मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewas News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 13 जगहों पर छापे, 100 कंप्यूटर, 300 मोबाइल जब्त

बताया गया है कि क्लाइंट जैसे ही निवेश के लिए सहमत होने के बाद उसका डीमेट एकाउंट खुलवाते है तो उनके एकाउंट का पासवर्ड व आईडी एडवाइजर अपने पास रख लेता था। जब मुनाफा होता है तो रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता है।
05:18 PM Mar 03, 2025 IST | Sunil Sharma

Dewas News: देवास। मध्य प्रदेश के देवास शहर में 5 थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल ने एक साथ, एक समय पर 13 अलग-अलग एडवाइजरी सेंटरों पर दबिश दी। दबिश के बाद पुलिस इन एडवाइजरी में लंबे समय से काम करने वाली युवतियों सहित युवकों को पूछताछ के लिए लेकर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इन एडवाइजरी में करीब 100 से अधिक कम्प्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर जांच में लिए है। साथ ही इन सेंटरों पर काम करने वाली युवतियों व युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आज की कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक के साथ सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

शेयर मार्केट एडवाइजरी के नाम पर हो रहा था फ्रॉड

शहर में पिछले कई वर्षों से शेयर मार्केट की एडवाइजरी का गौरखधंधा बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है। इन सेंटरों की पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आज बड़े स्तर पर कार्रवाई की। बताया गया है कि शहर के सिविल लाइन थाना, औद्योगिक थाना, कोतवाली थाना क्षेत्रों में कई वर्षों से एडवाइजरी का व्यापार चल रहा था। पुलिस को जैसे ही इनके ठिकानों की जानकारी मिली तो आज दोपहर में सीएसपी दिशेष अग्रवाल सहित 5 थानों के प्रभारियों व बल ने एक साथ एक समय पर 13 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की।

ऐसे कमाते थे मुनाफा

सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि क्लाइंट जैसे ही निवेश के लिए सहमत होने के बाद उसका डीमेट एकाउंट खुलवाते है तो उनके एकाउंट का पासवर्ड व आईडी एडवाइजर अपने पास रख लेता था। जब मुनाफा होता है तो रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता है। जबकि घाटा होने पर निवेशक से संपर्क करना बंद कर देता है। बताया जाता है कि नियमानुसार (Dewas News) शेयर मार्केट में एडवाइजरी देने वाली कंपनियों को भी सेबी से लाइसेंस लेना पड़ता है।

एक साथ 13 जगहों पर मारे गए थे छापे

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने कहा कि लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में अलग-अगल स्थानों पर एडवाइजरी सेंटरों के नाम से कुछ आउटलेट संचालित किए जा रहे हैं। इन सेंटरों पर 10-15 कर्मचारी काम कर लोगों को फोन कर इंवेस्टमेंट करने के लिए कहते हैं। सूचना पर आज 5 थाना प्रभारियों की टीमों के द्वारा 13 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। सेंटरों पर पकड़ाए कर्मचारियों से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। मौके से कई अनियमितताएं मिली है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। नियमानुसार यह लोग एडवाइजरी संचालित करते थे या नहीं, इसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही कोई धोखाधड़ी संबंधित मामला सामने आता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

100 से अधिक कम्प्यूटर, लेपटॉप और 300 मोबाइल फोन भी जब्त

आज की कार्रवाई में 100 से अधिक लेपटॉपव 300 मोबाइल फोन मिले हैं जिन्हें जब्त कर पुलिस टीम (Dewas News) जांच कर रही है। इन स्थानों पर काम कर रहे 100 से अधिक कर्मचारी भी हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके सेबी के लायसेंस की भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस की ओर से सायबर फ्राड के लिए जनता को जागरुक कर रहे हैं। इंवेस्टमेंट एडवाइजरी में अल्प समय में राशि को दो-तीन गुना करने संबंधित संदेश आते हैं, वह एक फ्रॅाड है, इस पर हम अपील करते हैं कि इस प्रकार के लालच और बहकावे में नहीं आए।

(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Indore Police News: नशे में धुत कार चालकों ने की पुलिसकर्मियों से अभद्रता, वीडियो हुए वायरल

Tags :
dewas advisory companydewas city newsdewas local newsDewas newsDewas Police Newsindore local newsIndore Newsmp firstMP First NewsMP newsMP Police newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article