मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewas Police News: माता के दर्शन करने आई दो युवतियों को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन बताकर 3 घंटे घुमाया, छोड़ने के लिए रुपए भी मांगे

Dewas Police News: देवास। उज्जैन से माता टेकरी दर्शन करने पहुंची दो युवतियों को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन बताकर उन्हें अपने निजी वाहन में बैठाया और शहर में करीब 3 घंटे इधर-उधर घुमाया। यही नहीं, पुलिस ने युवतियों को छोडने...
04:43 PM Oct 19, 2024 IST | Amit Sharma

Dewas Police News: देवास। उज्जैन से माता टेकरी दर्शन करने पहुंची दो युवतियों को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन बताकर उन्हें अपने निजी वाहन में बैठाया और शहर में करीब 3 घंटे इधर-उधर घुमाया। यही नहीं, पुलिस ने युवतियों को छोडने के लिए दो लाख रुपए की डिमांड भी की। बाद में सौदेबाजी करने के बाद करीब एक लाख रुपए में युवतियों को छोडने का सौदा तय हुआ। जैसे-तैसे युवतियों ने अपनी दीदी को उज्जैन कॉल किया, उसके बाद बहन उज्जैन से देवास पहुंची और अपने देवास के साथियों की मदद से दोनों युवतियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाया गया। फिलहाल युवतियों द्वारा पुलिस के खिलाफ आवेदन दिया गया है। जांच होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

युवतियों ने बताई यह कहानी

युवतियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम दो फ्रेंड शाम 4.30 बजे के करीब उज्जैन से देवास वाली माता के दर्शन करने आए थे। हम रास्ते में एक ढ़ाबे पर रुके, वहां हम चाय पी रहे थे। तभी वहां तीन पुलिस वाले आए और हमें कार में बैठाया, कार में बैठाकर बोले, चलो चौकी पर। चौकी पर दो पुलिसकर्मी (Dewas Police News) उतर गए और हमसे एक लाख रुपए देने की मांग की गई और कहा कि तुम लुटेरी दुल्हन का काम करती हो।

युवतियों ने आगे बताया कि हमने फिर हमारी फ्रेंड दीदी को फोन लगाया। दीदी जब तक देवास आए तब तक पुलिसकर्मी रवि परिहार हमें पूरे देवास में घुमाता रहा। पुलिस ने हमें पकड़ा तो उनके नाम की नेम प्लेट पर हमने उनका नाम देखा, हमारे दोनों के मोबाइल भी हमसे ले लिए गए। परिवार वालों से बात भी नहीं करने दे रहे थे। दो लाख रुपए की डिमांड हमसे की गई और एक लाख रुपए में बात फाइनल हुई। हमारी मांग है कि इन पुलिसकर्मियों को सस्पैंड किया जाए।

युवतियों की दीदी ने बताई यह बात

युवतियों की मददगार लड़की ने बताया कि मेरे फोन पर मेरी सिस्टर का कॉल आया कि हमें पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया है। फिर मैंने पैसे की व्यवस्था की और मेरी ज्वैलरी रख कर आई। रात करीब 9.30 बजे देवास पहुंची। फिर हमें बोला गया, ईटावा चौकी आओ, वहां पहुंचने पर बोले, आप बस स्टेंड आओ, फिर बोला- ब्रिज के नीचे आओ, फिर हमसे बोले- आप पुलिस लाईन आओ। जब हम पुलिस लाईन गए तब वहां सभी पुलिसकर्मी मेरी बहन को लेकर खड़े थे। देवास के एक परिचित को लेकर हम वहां पहुंचे थे। उसके बाद एक पुलिसकर्मी उनको लेकर भाग गया और दोनों सिविल लाईन थाने ले जाकर बैठा दिया, हमने पैसे नहीं दिए।

युवतियों ने तीन पुलिसकर्मियों पर लगाए आरोप

देवास आई युवतियों ने देवास पुलिस के रवि परिहार, अर्जुन और अनिल पांड़े नामक पुलिसकर्मियों पर रुपए मांगने के आरोप लगाए। साथ ही युवतियों द्वारा देर रात कोतवाली थाने पर लिखित आवेदन देकर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मियों द्वारा मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में नहीं लाया गया।

उन्होंने बताया कि पूरा मामला (Dewas Police News) संदेहास्पद प्रतीत हुआ, इसमें एक जांच दी गई है जिसमें शहर के पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल जांच करेंगे। साथ ही साथ वर्तमान दो पुलिसकर्मी जो सिविल लाइन में पदस्थ हैं, उनको थाने से लाइन हाजिर किया जा रहा है। आरोपों की तस्दीक की जा रही है। पूरी जांच के बाद मामले का सच सामने आएगा। अभी पूरे मामले में दोनों पक्षों ने अलग-अलग बातें कही हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या हुआ था और क्या नहीं, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: फायरिंग का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, सीएसपी ने दिया स्पष्टीकरण

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

Tags :
dewas city newsDewas Crime Newsdewas local newsDewas newsDewas Police NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article