मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Digital Arrest Fraud: अब पुलिस अधिकारियों को ही धमकाने लगे अपराधी, सच पता चला तो फोन काट दिया

देशभर में डिजिटल हाउस अरेस्ट कर लाखों करोड़ों रुपए रोजाना ठगे जा रहे हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि वे अब सीधे पुलिस अधिकारियों को ही धमकाने लगे हैं।
04:53 PM Nov 24, 2024 IST | Sandeep Mishra

Digital Arrest Fraud: इंदौर। इंदौर सहित देशभर में डिजिटल हाउस अरेस्ट कर लाखों करोड़ों रुपए रोजाना ठगे जा रहे हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि वे अब सीधे पुलिस अधिकारियों को ही धमकाने लगे हैं। इंदौर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां साइबर फ्रॉड पर अवेयरनेस को लेकर इंदौर में अलग-अलग तरह की मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक रहने की हिदायत देने वाले एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को एक हाउस अरेस्ट से संबंधित कॉल आया था। अपराधी ने खुद को सीबीआई अफसर होते हुए उन्हें डराने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

एडिशनल डीसीपी को ही फर्जी सीबीआई अधिकारी बन दे डाली धमकी

दरअसल एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया मीडिया को ब्रीफिंग कर रहे थे, उसी समय उनके फोन पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए एक मामले (Digital Arrest Fraud) में प्रकरण दर्ज होने की बात कही। इसके बाद वह अलग-अलग तरह से उनको धमकाने लगा। डीसीपी ने उक्त व्यक्ति के फोन को उठाकर स्पीकर पर रख दिया ताकि मीडिया वाले जान सकें कि किस तरह से अपराधी प्रवृत्ति के लोग पुलिस या सीबीआई अधिकारी बनकर आम जनता को डरा-धमका रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, फोन आने पर करें पुलिस में शिकायत

फोन सुनने के बाद राजेश दंडौतिया ने कॉल करने वाले को बताया कि वह खुद एडिशनल डीसीपी है और उसे आने वाले दिनों में पकड़ने की बात भी कही। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरे हादसे के बाद एडिशनल डीसीपी ने शहर की जनता को जागरूक रहने के साथ ही इस तरह की कॉल आने पर तुरंत पुलिस को शिकायत करने की बात कही है। जिस नंबर से उन्हें फोन किया गया था, उस फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला (Digital Arrest Fraud) दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

Gwalior Crime News: पति-पत्नी की जिंदगी में "वो" की एंट्री से मची कलह, आरोपी ने पत्नी, बेटे और सास पर चढ़ा दी कार

Gwalior Crime News: जिले में लगातार हो रही हत्याओं और फायरिंग के चलते जनता में खौफ, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान

Tags :
cyber frauddigital arrest frauddigital arrestndigital crimeIndore city NewsIndore Crime Newsindore cyber fraudIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article