मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Drunk Principal Incharge: शराब के नशे में प्रभारी प्राचार्य पहुंच रहे कॉलेज, छात्र ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Drunk Principal Incharge: सीधी। जिले के शासकीय महाविद्यालय सिहावल के प्रभारी प्राचार्य एलबी सिंह का शराब के नशे में कॉलेज पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रिंकू चतुर्वेदी नामक एक व्यक्ति के द्वारा...
09:54 PM Sep 02, 2024 IST | MP First

Drunk Principal Incharge: सीधी। जिले के शासकीय महाविद्यालय सिहावल के प्रभारी प्राचार्य एलबी सिंह का शराब के नशे में कॉलेज पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रिंकू चतुर्वेदी नामक एक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया। इसमें वह शराब के नशे में धुत प्रभारी प्राचार्य से सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। प्राचार्य से जब यह सवाल किया गया कि वह शराब के नशे में कॉलेज क्यों आते हैं? तब इसका जवाब देने से वह बचते नजर आ रहे हैं और बीच-बीच में मोबाइल छुड़ाने का भी प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में साफ तौर पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि प्रभारी प्राचार्य अक्सर कॉलेज में शराब के नशे आते हैं। प्रभारी प्राचार्य का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर अपर संचालक शिक्षा विभाग आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वीडियो वायरल हुआ है जो उनके पास पहुंचा है। हम जांच कर रहे हैं और पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह वीडियो कब का है?

जांच के बाद कार्रवाई

अपर संचालक आरपी सिंह ने कहा कि क्या सच में प्रभारी प्राचार्य शराब पीकर कॉलेज आते हैं या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो निश्चित रूप से उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले भी आया था जब एक टीचर रोज स्कूल में शराब के नशे में पहुंचता था और खुले आम लोगों को धमकी भी देता था। इसी तरह वायरल खबर के आधार पर उसे अरेस्ट किया गया और कार्रवाई की गई थी। अगर टीचर ही विद्यालय में इस तरह से पहुंचेंगे तो स्टूडेंट्स का इस पर क्या प्रभाव पड़ेगा। फिलहाल, देखना होगा कि इस मामले में आरोपी पर क्या कार्रवाई की जाती है?

यह भी पढ़ें:

MP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी, 1 से 3 सितंबर तक एमपी में होगी भारी बारिश!

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

Tags :
Crime NewsDrunk Principal InchargeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPrincipal in charge drinks alcohol in collegeSidhi Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article