Fake Shampoo News: नकली शैंपू बनाने वाली गैंग पकड़ी, 3 गिरफ्तार, भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद

यह गैंग माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में दुकान लगाकर नकली शैंपू को एक पर एक फ्री की स्कीम चलाकर बेच रहा था। आरोपी इस शैंपू को खतरनाक केमिकल व कलर को सफेद पाउडर में मिलाकर बनाते थे।
fake shampoo news  नकली शैंपू बनाने वाली गैंग पकड़ी  3 गिरफ्तार  भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद

Fake Shampoo News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक किराए के मकान में रहकर ब्रांडेड कंपनी के शैंपू बनाने के नाम पर केमिकल और कलर मिलाकर नकली शैंपू बनाने वाली यूपी की एक बड़ी गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में दुकान लगाकर नकली शैंपू को एक पर एक फ्री की स्कीम चलाकर बेच रहा था। आरोपी इस शैंपू को खतरनाक केमिकल व कलर को सफेद पाउडर में मिलाकर बनाते थे। इससे बालों व स्किन को भी भारी नुकसान पहुंचता है। पुलिस ने नकली शैंपू बनाने का सामान जब्त कर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने छापा मार तीन को किया गिरफ्तार, सामान भी बरामद

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के थाटीपुर थाना में दिल्ली में रहने वाले शैलेंद्र पांडे ने पुलिस को शिकायत कर बताया था कि मेले में US स्थित कंपनी ट्रैक्टर एंड गैंबल का नकली शैंपू बेचा जा रहा है। इस शिकायत पर पुलिस टीम ने दुल्लुपुर स्थित एक मकान पर दबिश दी जहां मकान के कमरे में मौजूद आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले नदीम खान, हाथरस के रहने वाले इकबाल खान और आगरा निवासी शाकिर खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कमरे में रखे नकली शैंपू (Fake Shampoo News) बनाने की दो हीट मशीन, दो केमिकल की केन, चार पैकेट सफेद पाउडर, नीला रंग, हेयर एंड शोल्डर, पैंटीन व प्रोक्टर एंड गैंबल कंपनी के शैंपू के खाली डिब्बे भी बरामद किए हैं।

Fake Shampoo News

पुलिस की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह व्यापार मेले में दुकान लगाकर शैंपू को एक के साथ एक फ्री बोतल में स्कीम चलकर बेचते थे। शैंपू को ₹80 में बेचते थे। इसे बनाने में उनका खर्च मात्र 8 से 10 रुपए तक का ही होता था। मेले में जरूरत के अनुसार शैंपू तैयार कर बेचते थे। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि रविवार के दिन नकली शैंपू की अधिक बिक्री होती थी। यहां आरोपी नकली शैंपू (Fake Shampoo News) बनाने के लिए केमिकल व कलर का उपयोग कर रहे थे। ये दोनों ही स्किन के लिए भारी नुकसानदायक होते हैं। इससे बालों को कोई फायदा तो होता नहीं, इससे अधिक उपयोग करने से बालों का झड़ना शुरू हो जाता है और स्किन को भी भारी नुकसान होता है हालांकि लोग सस्ते के चक्कर में सामान ले जाते थे।

गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

फिलहाल पुलिस ने गिरोह के तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि उनकी इस गैंग में और कितने लोग जुड़े हुए हैं एवं उनके द्वारा और कितने शहरों में नकली शैंपू खपाया गया है। इसी आधार पर अन्य आरोपियों की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव, बंधे हुए थे हाथ, हत्या की आशंका

Cyber Crime News: आपके बेटे पर हो रही एफआईआर, बचाना चाहते हो तो पैसे डाल दो, फोन पर मिली धमकी

Jabalpur Rape News: सरकारी स्कूल टीचर ने 8 साल की मासूम से क्लास में किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Tags :

.