Foreign girl in jabalpur : जबलपुर के होटल में 10 दिनों से ठहरी थी विदेशी युवती,पुलिस ने लिया हिरासत में
Foreign girl in jabalpur जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के एक होटल पर छापा मार कर एक विदेशी लड़की को हिरासत में लिया है। लड़की 10 दिनों से होटल में ठहरी हुई थी। विदेशी लड़की का वीजा पासपोर्ट जब्त कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जबलपुर में फल-फूल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा
मध्य प्रदेश का जबलपुर पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण शहर है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटन के लिए आते हैं। दूसरी तरफ पर्यटकों को लुभाने के लिए होटलों आदि में जिस्मफरोशी का धंधा भी फल-फूल रहा है। जबलपुर पुलिस ने इस गंदे धंधे के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी सिलसिले में पुलिस ने जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के होटल मिड जर्नी में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने एक विदेशी युवती को हिरासत में लिया। उज्बेकिस्तान की 34 वर्षीय युवती 3 जून को होटल में आ कर ठहरी थी। होटल संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस थाना में नहीं दी थी।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस लगातार होटलों में चल रहे अवैध धंधो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बुधवार को भी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई तिराहे के पास होटल मिड जर्नी में एक विदेशी युवती कुछ दिनों से रह रही है। पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की सुबह रूम से निकलती है, और रात में आकर होटल में रुकती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने लड़की के आने-जाने के समय पर नजर रखना शुरू किया। बुधवार की देर रात पुलिस ने विदेशी युवती के कमरे में दस्तक दी।
भाषा की जानकारी पूछताछ में बड़ी बाधा
लड़की होटल के कमरा 104 नंबर में रूकी हुई थी। जब पुलिस ने लड़की से नाम -पता पूछा तो वह चुप हो गई। पुलिस ने होटल संचालक से भी पूछा कि 10 दिन से एक विदेशी लड़की होटल मे रुकी हुई है इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी गई। वीजा पासपोर्ट की जांच में पता चला कि लड़की उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। हालांकि युवती के पास टूरिस्ट वीजा-पासपोर्ट मिला है,जो साल 2025 तक वैध है।
युवती के मोबाइल फोन में मिले कुछ युवकों के नंबर
बहरहाल पुलिस को शक है कि लड़की जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त है। हालांकि विदेशी युवती न तो हिन्दी बोल पा रही है और न ही अंग्रेजी ठीक से बोल या समझ पा रही है, जिससे पूछताछ में पुलिस को दिक्कत आ रही है। जब विदेशी युवती के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें जबलपुर के कुछ युवकों के नाम और नम्बर मिले हैं, संदेह के आधार पर युवती का वीजा पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।