सावधान ! शादी के अगले दिन ही भाग जाती है यह दुल्हन, नलखेड़ा पुलिस ने गैंग सहित पकड़ी लुटेरी दुल्हन

Agar Malwa Crime News: आगर मालवा। मध्यप्रदेश में कुंवारे युवकों को शादी कराने का झांसा देकर उन्हें लूटने वाली गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। गैंग के लोग पैसे लेकर लड़की से शादी करवाते थे और अगले दिन ही...
सावधान   शादी के अगले दिन ही भाग जाती है यह दुल्हन  नलखेड़ा पुलिस ने गैंग सहित पकड़ी लुटेरी दुल्हन

Agar Malwa Crime News: आगर मालवा। मध्यप्रदेश में कुंवारे युवकों को शादी कराने का झांसा देकर उन्हें लूटने वाली गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। गैंग के लोग पैसे लेकर लड़की से शादी करवाते थे और अगले दिन ही दुल्हन घर का सारा जेवर-पैसा लेकर फरार हो जाती।

शादी के अगले दिन ही भाग गई दुल्हन

नलखेड़ा पुलिस को भी कुछ दिन पहले इस तरह की शिकायत मिली थी। जिसमें फरियादी की ओर से बता गया कि उससे शादी के नाम पर 1.65 लाख रुपए ले लिए गए। मगर शादी के अगले दिन ही दुल्हन गिरोह के साथ भाग गई।

पुलिस ने कई जगह दबिश दे दबोची गैंग

लुटेरी दुल्हन की शिकायत मिलने के बाद नलखेड़ा पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर भोपाल, राजगढ़, बोडा, पचोर, सारंगपुर और आसपास के इलाकों में भेजीं। इन इलाकों में मुखबिरों को एक्टिव किया गया और आखिरकार पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग को दबोच लिया।

महिला सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

आगर मालवा SP विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर सुसनेर अनुविभागीय अधिकारी देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।(Agar Malwa Crime News)

कुंवारे लड़कों के घर खुद भेजते लड़की

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे कुंवारे लड़कों की तलाश में रहते थे। जब भी कोई ऐसा लड़का मिलता तो गिरोह के लोग लड़की को उसके घर भेजते। इसके बाद जब दोनों की शादी हो जाती तो लड़की अगले दिन ही नकदी-जेवर लेकर फरार हो जाती।

यह भी पढ़ें : Shahdol News: शहडोल में दबंग की खुलेआम दादागिरी, वन विभाग के अधिकारियों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

यह भी पढ़ें : Gwaior Crime News: धर्मेंद्र झां सुसाइड केस में आया नया मोड़, आत्महत्या के लिए उकसाने पर 

Tags :

.