मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Murder News: मामा-बुआ के लड़कों का वाद-विवाद बना खूनी संघर्ष, दो की मौत

गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत पतलीमार गांव में एक पारिवारिक विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें सगे बुआ के लड़कों ने मामा के लड़कों पर हमला कर दिया।
11:34 AM Dec 16, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Murder News: गुना। गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत पतलीमार गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पारिवारिक विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें सगे बुआ के लड़कों ने मामा के लड़कों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की कुल्हाड़ी और सब्बल से मारकर हत्या कर दी गई, जबकि बाकी परिजन किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

मामा-बुआ के लड़कों के बीच था झगड़ा, हथियारों से हमला कर दिया

अब तक मिली जानकारी के अनुसार सात दिन पहले एक टपरी पर सो रहे मामा के लड़के से बार-बार झुक कर देखने को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई थी। बाद में इसी विवाद ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। रविवारत रात अचानक ही सगी बुआ के चार लड़के कुल्हाड़ी और सब्बल लेकर खेत पर बनी टपरी पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहले से मौजूद परिवार के लोगों पर हमला कर दिया।

हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत, बाकी भाग निकले

अचानक हुए इस हमले में घर के लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और अफरातफरी मच गई। इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही फतेहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला (Guna Murder News) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को हमले का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला

Gwalior Crime News: ग्वालियर से गायब हुई युवती गुजरात में मिली, भगाने वाले पिता-पुत्र अहमदाबाद से गिरफ्तार

Tags :
guna city newsGuna Crime Newsguna murder newsGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article