Guna News: पुलिस हिरासत में दूल्हे की मौत, 2 महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

Guna News: गुना में पुलिसिया क्रूरता का एक नया उदाहरण सामने आया है। जहां एक दूल्हे को पुलिस किसी केस में पूछताछ के लिए थाने लेकर जाती है और वहां उसकी हिरासत में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती...
guna news  पुलिस हिरासत में दूल्हे की मौत  2 महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

Guna News: गुना में पुलिसिया क्रूरता का एक नया उदाहरण सामने आया है। जहां एक दूल्हे को पुलिस किसी केस में पूछताछ के लिए थाने लेकर जाती है और वहां उसकी हिरासत में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है। इतना ही नहीं दूल्हे की मौत से परिवार वाले सदमे में आते हैं। इस दौरान दो महिला आत्मदाह का प्रयास करती हैं। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।

यह मामला गुना के म्याना थानाक्षेत्र के भिड़रा गांव का है। यहां दो महीने पहले एक लूट की वारदात हुई थी। उसी वारदात के सिलसिले में पुलिस देवा पारदी नामक युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाती है। जिस समय पुलिस देवा को पूछताछ के लिए ले जाती है उसके घर में उसी की शादी की तैयारियां चल रही होती हैं। परिवार वाले काफी मिन्नत भी करते हैं कि पहले देवा की शादी हो जाए उसके बाद वह थाने आ जाएगा। हालांकि, पुलिस ने परिवार की एक न सुनी और देवा को पुलिस थाने ले गए।

परिजनों के पुलिस पर गंभीर आरोप

ऊमरी थाना पुलिस युवक को हिरासत में ले जाकर पूछताछ करती है। इसी बीच खबर आती है कि देवा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने देवा की हिरासत में इतनी बेरहमी से पिटाई की है कि उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन में काफी रोष व्याप्त हो गया। तनावग्रस्त स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया।

दो महिलाओं ने खुद को लगाई आग 

इस बीच थाने के बाहर परिजनों और पुलिस की बीच झड़प भी होती देखी गई। पुलिस के पास परिजनों को शांत करने के लिए संतोषजनक उत्तर नहीं था जिसकी वजह से विवाद और अधिक बढ़ गया। इस बीच परिवार की दो महिलाएं विलाप करती हुई खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेती हैं। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही आग बुझाकर महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद दोनों महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

रविवार रात करीब 2 बजे तक यह घटनाक्रम चलता रहा। एएसपी मानसिंह ठाकुर सहिता कई आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। सभी पुलिसकर्मी इस मामले को टालते हुए दिखाई दिए। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

रविवार को जाने वाली थी देवा की बारात 

जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना उसका दिल दहल गया। मृतक देवा की शादी रविवार को ही होनी थी। रविवार को ही देवा की बारात कनारी से गुना जानी थी। देवा का विवाद गुना के गोकुल सिंह की बेटी के साथ तय हुआ था। उधर लड़की वालों को जब युवक की मौत की खबर लगी तो उनके घर में भी मातम छा गया।

यह भी पढ़ें: 

Indore Created History: इंदौर में एक दिन में लगे 11 लाख पौधे, गिनीज बुक में दर्ज हुआ कीर्तिमान

Ek Ped Maa Ke Naam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रिकॉर्ड तोड़ वृक्षारोपण अभियान में हुए शामिल

Heavy rain Alert in MP: कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

Tags :

.