Guna Suicide News: इंजीनियरिंग छात्र ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान, मां ने हत्या की जताई आशंका

पुलिस को छात्र के लैपटॉप में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है। जांच में पता चला है कि छात्र के अकाउंट से 25 हजार रुपये का एक ट्रांजेक्शन हुआ था।
guna suicide news  इंजीनियरिंग छात्र ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान  मां ने हत्या की जताई आशंका

Guna Suicide News: गुना। गुना जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जेपी यूनिवर्सिटी में एक बीई कंप्यूटर साइंस सेकंड ईयर के छात्र ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम वैभव वर्मा था जो उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला था। इस घटना से पूरे विश्वविद्यालय परिसर में सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह जब हॉस्टल वॉर्डन ने छात्र का शव देखा, तो तुरंत यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद राघोगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को छात्र के लैपटॉप में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है।

सुसाइड नोट में अपने दोस्त और परिजनों के नाम मैसेज भी छोड़ा

छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, "दोस्त से 15 हजार लिए थे, वापस नहीं कर पाया।" सुसाइड नोट के मुताबिक, वैभव ने लिखा,"पहले ये ऊपर का ही पढ़ना। नीचे का तब पढ़ना, जब मुझे दो कॉल कर लो और मैं कॉल न उठाऊं। तब तक शायद मैं जा चुका होऊंगा। अनुज मेरे दोस्त, तेरे साथ बहुत अच्छा समय निकला। जितना भी समय था, बहुत अच्छे से गुजारा है। हालांकि, ये समय कुछ और ज्यादा होना था। मैं बहुत गिल्ट में हूं। मेरे साथ 20 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ। मैंने दोस्त से 15 हजार उधार लिए और उसे वापस नहीं कर पा रहा हूं। इसका मुझे बहुत दुख है। भाई, बहन, मम्मी, पापा, दोस्तों सॉरी।" अपने परिजनों के लिए उसने लिखा, "भैया आपने भी मेरा बहुत अच्छा सपोर्ट किया। मम्मी-पापा आपने मुझे बहुत अच्छी लाइफ दी। पर इस बात का दुख रहेगा कि आपकी इच्छाएं पूरी नहीं कर पाया। मुझे माफ कर देना।"

रूममेट ने बताया, रात तक वह बिल्कुल सही था, छुट्टियों का प्लान बना रहा था

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल (Guna Suicide News) पर छात्र का मोबाइल बरामद हुआ है। इसके अलावा छात्र का लैपटॉप भी बरामद कर लिया है, जांच में पता चला है कि छात्र के अकाउंट से 25 हजार रुपये का एक ट्रांजेक्शन हुआ था। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह पैसे किसे भेजे गए और क्या यह किसी ऑनलाइन ठगी या दबाव का मामला था। वैभव के रूममेट ने बताया कि गुरुवार रात को वे देर रात तक पढ़ाई कर रहे थे। करीब 2 बजे सब सोने चले गए। उस समय वैभव बिल्कुल सामान्य था, हंसते हुए सबके साथ बात कर रहा था। किसी भी तरह की परेशानी या तनाव उसके चेहरे पर नजर नहीं आ रहा था। हमने तो अगले हफ्ते छुट्टी में बाहर घूमने और खाने जाने का प्लान बनाया था। हमें लगा ही नहीं कि वैभव इस तरह का कोई कदम उठा सकता है।

छात्र के पिता ने हत्या की आशंका जताई

वैभव के पिता मनोज वर्मा, जो उत्तर प्रदेश के औरैया में सरकारी टीचर है, ने बताया कि यूनिवर्सिटी से सुबह कॉल आया कि आपके बेटे की तबीयत ज्यादा खराब है, तुरंत आ जाइए। जब वे गुना पहुंचे, तो बेटे की लाश (Guna Suicide News) मिली। उन्होंने बताया कि बेटे की नाक से खून आ रहा था। कोई कुछ साफ-साफ बताने को तैयार नहीं है, सिर्फ कह रहे हैं कि वह ऊपर से कूद गया। गुरुवार रात को बेटे से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। उसने बताया कि आलू-टमाटर की सब्जी और तीन रोटियां खाईं। वह हमेशा वीडियो कॉल पर ही बात करता था। मंगलवार को ही वह होली की छुट्टी बिताकर वापस गया था। वह बहुत सीधा था, उसकी कभी किसी से लड़ाई भी नहीं हुई थी। उसे किसी ने मार दिया है।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shahdol Crime News: रिश्तेदार की गमी में दूसरे गांव पहुंचे दर्जनों लोगों की जमकर पिटाई, वाहन को आग के किया हवाले 

जीतू पटवारी का बड़ा आरोप: MP में विधायकों को उनकी निधि के लिए देना पड़ता है 30 से 40% कमीशन, विश्वास सारंग ने किया पलटवार

Morena Sand Mafia: MP के कृषि मंत्री का गजब बयान, ‘रेत माफिया नहीं, पेट माफिया है’

Tags :

.