मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior City News: पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग को पालतू कुत्ते से कटवाया, फिर डंडे से पीटा, रिपोर्ट दर्ज करवाई तो हुआ फरार

फरियादी का कहना है कि उसकी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी आरोपी द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी।
12:45 PM Mar 17, 2025 IST | Sunil Sharma

Gwalior City News: ग्वालियर। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश को लेकर एक बुजुर्ग को उसके ही पड़ोसी ने पहले अपने पालतू कुत्ते से कटवाया। इसके बाद भी जब कुत्ते के मलिक का इससे मन नहीं भरा तो उसने बुजुर्ग के साथ डंडे से जमकर मारपीट की। मारपीट में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मामला दर्ज कर दिया है।

यह है पूरा मामला

मारपीट का यह पूरा मामला ग्वालियर की पुरानी छावनी स्थित पंजाबीपुरा का है। यहां बलविंदर सिंह अपनी बेटी के साथ शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे जहां उन्होंने पंजाबीपुरा के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। अपनी शिकायत में फरियादी ने बताया कि जब अपनी भैंस का दूध निकाल कर घर के गेट पर उसे नपवा रहा था तभी आरोपी सुरेंद्र सिंह अपने पालतू कुत्ते को लेकर फरियादी के घर के सामने से निकला। उस समय फरियादी को बाउंड्री पर बैठा देख अपने पालतू कुत्ते की रस्सी को छोड़ दिया।

कुत्ते के काटने के बाद डंडे से भी पीटा

मालिक द्वारा रस्सी छोड़ते ही कुत्ता दौड़ कर आया और फरियादी की जांघ पर काट दिया जिससे बलविंदर को गहरी चोट आई और उससे खून निकलने लगा। अपने बचाव के लिए जब उसने कुत्ते को भगाया और जोर से चिल्लाया तभी फरियादी का बेटा दौड़ कर आया और उसने आरोपी सुरेंद्र के कुत्ते की रस्सी पकड़कर उसे भगाने का प्रयास किया। इसी बीच विवाद बढ़ गया और आरोपी ने फरियादी की डंडे से जमकर पिटाई (Gwalior City News) कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जमीन को लेकर है दोनों पक्षों के बीच विवाद

घटना के बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला (Gwalior City News) दर्ज कराया गया है। फरियादी का कहना है कि उसकी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी आरोपी द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

MP Railway Station: एमपी के 9 रेलवे स्टेशनों को मिले ISO सर्टिफिकेट, विदेश को भी देते हैं मात

Tags :
gwalior city newsGwalior Crime NewsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsman beats old manmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article