मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Court News: संतान नहीं हुई तो पति ने पत्नी का गला दबाया, मिली दस साल की कैद

जब आरोपी हरिमोहन अपनी पत्नी नर्मदा को फांसी पर लटका रहा था तभी उसका गोद लिया हुआ बेटा आ गया। उसने पिता को यह जघन्य अपराध करते हुए देख लिया।
01:40 PM Feb 18, 2025 IST | Sunil Sharma

Gwalior Court News: ग्वालियर। ग्वालियर की जिला न्यायालय में एक अजीबोगरीब चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें बच्चे पैदा न होने पर पति ने पत्नी का गला दबाकर फांसी के फंदे पर लटका दिया। मामले में आरोपी हरिमोहन को विशेष न्यायाधीश महिला अपराध विवेक कुमार ने दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा दी। संतान नहीं होने और पैसे के विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा कि ऐसे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। यह पूरा मामला 9 जुलाई 2021 का है। महिला की हत्या करते हुए आरोपी को उसके गोद लिए बेटे ने देख लिया था।

पत्नी का गला दबाकर फांसी पर लटका रहा था पति, गोद लिए बेटे ने बचाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जुलाई 2021 को जब आरोपी हरिमोहन अपनी पत्नी नर्मदा को फांसी पर लटका रहा था तभी उसका गोद लिया हुआ बेटा आ गया। उसने पिता को यह जघन्य अपराध करते हुए देख लिया। आनन-फानन में वह मां के पास पहुंचा और उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गया। करीब 11 दिनों तक महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती भी रही और बमुश्किल उसकी जान बच पाई। लगभग दो हफ्ते इलाज के बाद जब नर्मदा घर लौटी, उसके कुछ दिन बाद उसने पुलिस थाने में जाकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था।

शादी के बाद संतान न होने पर घर में आए दिन होता था विवाद

इस मामले की जानकारी देते हुई अपर लोग अभियोजक मिनी शर्मा ने बताया कि बस चालक हरिमोहन और नर्मदा की कोई संतान नहीं थी। नर्मदा ने पति की सहमति लेकर अपनी बहन के बेटे को गोद लिया गया था जो कई सालों तक उसके साथ ही रहा। बाद में उसके जैविक माता-पिता की मृत्यु (Gwalior Court News) हो गई थी इससे उसे बीमा का पैसा मिला। उन पैसों में से कुछ हिस्सा हरिमोहन ने लिया और घर निर्माण का काम भी कराया। जब हरिमोहन का किसी बात पर बेटे से विवाद हुआ तो उसने सारे पैसे लौटा कर उसे घर से निकाल दिया।

सो रही पत्नी का गला दबाकर किया था हत्या का प्रयास

इस घटना के बाद से ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद होने लगे। घटना वाले दिन भी हरिमोहन घर पहुंचा और कमरे में सो रही पत्नी का गला (Gwalior Court News) दबा दिया। आरोपी हरिमोहन की पत्नी नर्मदा जब मरणासन्न हालत में पहुंच गई तो हरी मोहन ने प्लास्टिक की रस्सी लेकर उसे गले में डालने की कोशिश की ताकि उसकी मौत को फांसी का मामला बताया जा सके लेकिन इससे पहले कि वह उसे फंदे पर लटका पाता, उनका गोद लिया बेटा घर आ पहुंचा और उसने पिता को रोक लिया और महिला की जान बच गई। महिला ने पूरी तरह स्वस्थ होने पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने पति को गिरफ्ताकर कर जांच शुरू कर दी थी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

​​Gwalior Crime News: ग्वालियर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बहू के साथ की छेड़छाड़, कपड़े भी फाड़े

Guna Crime News: खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव, बंधे हुए थे हाथ, हत्या की आशंका

Shivpuri Crime News: पिता को मिली बेटे के कर्मों की सजा, पापा के मोबाइल से धमकी भरा वीडियो किया था पोस्ट

Tags :
Gwalior Court NewsGwalior Murder NewsGwalior newsgwalior session courthusband wife disputeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article