Gwalior Crime News: ग्वालियर से गायब हुई युवती गुजरात में मिली, भगाने वाले पिता-पुत्र अहमदाबाद से गिरफ्तार
Gwalior Crime News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की को भगाने और उसे एक पिता-पुत्र द्वारा कैद में रखने का मामला सामने आया है। युवती अपने साथ घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई थी। घर वालों ने पुलिस में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर अपहृत युवती को गुजरात से बरामद कर लिया। पुलिस ने अपनी छानबीन में पता लगाया कि पड़ोस में रहने वाला युवक अपने पिता की मदद से युवती को बहला-फुसला कर भगा ले गया था। पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि युवक और उसके द्वारा नाबालिग को अगवा करने के बाद गुजरात ले जाकर अपनी कैद में रखा गया था।
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है। यहां पर कुछ माह पूर्व नारायण विहार में रहने वाली एक 17-वर्षीय छात्रा अचानक घर से लापता हो गई थी। छात्रा अपने साथ घर से कुछ जेवर और तकरीबन 40 हजार रूपये नगद लेकर गायब हुई थी। जैसे ही घरवालों को इसकी भनक लगी उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। थाने में शिकायत (Gwalior Crime News) दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और उन्होंने अलग-अलग टीम रवाना कर दी और गायब हुई छात्रा की तलाश में जुट गई। जानकारी में पुलिस को यह पता लगा कि मोहर सिंह और उसके पिता केदार सिंह द्वारा युवती को अगवा किया गया है और वे उसको गुजरात लेकर भाग गए हैं।
आरोपियों के फोटो चौराहे पर लगवाए तो हुई पहचान
लापता युवती के खबर मिलते ही तुरंत ग्वालियर पुलिस की एक टीम गुजरात के लिए रवाना हो गई। आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर गुजरात के अहमदाबाद शहर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जब इसके द्वारा भी पुलिस को सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने आरोपियों के फोटो शहर के चौराहों पर बनी दुकानों पर दिखाए, जहां से उनकी पहचान हो पाई और पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के ऊपर अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला (Gwalior Crime News) दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: RPF सिपाही पति ने पत्नी के साथ की क्रूरता, कई दिनों तक भूखा रख की मारपीट