Gwalior Crime News: मनचले पड़ोसी युवक ने युवती से की छेड़छाड़, अश्लील वीडियो बना सगाई तुड़वा दी
Gwalior Crime News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक मनचले पड़ोसी युवक ने एक युवती से उसके घर में घुसकर न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। मनचले युवक ने बीते 4 वर्षों में दो बार युवती की सगाई भी तुड़वा दी। मनचले की हरकतों से तंग आकर युवती ने CM हेल्पलाइन सहित पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताई सारी बात
दरअसल ग्वालियर की डबरा तहसील के पिछोर की रहने वाली एक युवती चार वर्ष पहले ग्वालियर के महल गांव स्थित अपने मामा के घर रहने आई थी। पीड़ित युवती ने थाना यूनिवर्सिटी पुलिस को एक शिकायती आवेदन में बताया कि 12 मार्च 2021 में उसके मामा के पड़ोस में रहने वाला युवक सोहेल खान उसे अकेला देखकर घर मे घुस आया था। वहां सोहेल ने उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ कर अपने मोबाइल से फोटो-वीडियो बना लिए थे। साथ ही उसने युवती को धमकी (Gwalior Crime News) भी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो उसकी जान ले लेगा।
आरोपी ने दो बार युवती की सगाई तुड़वा दी
एक साल पहले जब युवती की सगाई हुई तो सोहेल ने 20 मार्च 2023 को उसके अश्लील फोटो- वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए जिससे उसका रिश्ता टूट गया। पीड़ित युवती के परिजनों ने जब सोहेल की हरकतों की उसके परिवार से शिकायत की तो सोहेल ने फोटो डिलीट करने और दोबारा परेशान न करने का वादा किया था, इसलिए पुलिस में इस मामले की शिकायत नहीं की गई थी। लेकिन हाल ही में जब उसकी दोबारा सगाई हुई तो सोहेल ने 30 जनवरी को युवती के मंगेतर को अश्लील फोटो-वीडियो भेज दिए जिसके चलते एक बार फिर से पीड़ित युवती की सगाई टूट गई।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर तो फरार हुआ आरोपी
सोहेल की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता (Gwalior Crime News) ने थाना यूनिवर्सिटी पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सोहेल के खिलाफ छेड़छाड़ और IT एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी सोहेल घर से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Chhatarpur Crime News: पहले पत्नी को जुए में हारा, फिर पैसे नहीं देने पर नग्न कर की पिटाई
Gwalior Rape News: इंस्टा पर दोस्ती की, होटल में बुलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार