Gwalior Crime News: खास दोस्त ने ही बंधक बना मांगे 50 हजार रुपए, कट्टे दिखाकर बना लिया अश्लील वीडियो
Gwalior Crime News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक को उसके ही खास दोस्त ने बंधक बनाकर कट्टा दिखाया और उसका नग्न वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने ₹50 हजार रूपए की फिरौती मांगी और नगद रुपए नहीं मिले तो पीड़ित के रिश्तेदार को QR कोड भेज कर रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा। रिश्तेदार ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर युवक को छुड़ाया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूरा मामला ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आपको बता दें कि ऑनलाइन फिरौती मांगने का यह ग्वालियर में पहला मामला है।
पीड़ित का जबरन अश्लील वीडियो बना मांगे 50 हजार रुपए
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कैलारस निवासी प्रदीप धाकड़ अपना मोबाइल ठीक करने के लिए ग्वालियर शहर में आया हुआ था। इसी दौरान वह अपने दोस्तों निर्मल राय और जसपाल से मिलने के लिए कोटेश्वर कॉलोनी पहुंचा और वहां रुक गया। उस समय निर्मल, जसपाल, समीर, युसूफ और एक अन्य ने उसे कट्टा दिखाकर एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद उसका नग्न वीडियो भी बना लिया उससे ₹50 हजार रूपये की मांग करने लगे। काफी प्रताड़ित करने के बावजूद भी जब आरोपी प्रदीप धाकड़ से नगद रुपए नहीं ले पाए तो उन्होंने प्रदीप के कहने पर उसके एक रिश्तेदार सुभाष धाकड़ को फोन किया और रुपए भेजने के लिए कहा।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा, सभी आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने सुभाष धाकड़ को कॉल कर QR कोड भेजा और उससे प्रदीप धाकड़ को छुड़ाने के बदले में फिरौती देने की मांग रख दी। सुभाष को पूरा मामला समझने में बिल्कुल भी देर नहीं लगी और उसने तत्परता दिखाते हुई इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना (Gwalior Crime News) दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर कोटेश्वर कॉलोनी में छापा मार कर प्रदीप धाकड़ को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने वहां मौजूद सभी आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू की
मामला (Gwalior Crime News) ग्वालियर थाना क्षेत्र का होने के कारण इसकी शिकायत भी ग्वालियर थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इनके साथ और कितने साथी हैं, किसके कहने पर यह पकड़ की गई थी, यह सारी बातें निकल कर जब सामने आएंगी तभी पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Datia Crime News: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कब्रिस्तान में दफनाया
Guna Crime News: खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव, बंधे हुए थे हाथ, हत्या की आशंका