Gwalior Death News: पुलिस आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ग्वालियर में पुलिस आरक्षक की पत्नी 5वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले हैं और पड़ोसियों ने भी बताया है कि मृतका के साथ मारपीट की गई है।
gwalior death news  पुलिस आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत  परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Gwalior Death News: ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस आरक्षक की पत्नी 5वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को घायल अवस्था में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतका के पति ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने पत्नी आरती को मायके जाने से इनकार किया था जिससे वह नाराज थी और इसी नाराजगी में आरती ने मल्टी की छत से छलांग लगा दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरती राठौर अपने पति के साथ ग्वालियर के सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी में रहती थी। आरती का पति दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल है। गुरुवार रात 8:00 बजे के करीब आरती मकान की पांचवी मंजिल से गिरी जिसके बाद घायल अवस्था में उसे जे एच इलाज के लिए पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसकी मृत्यु (Gwalior Death News) हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति दिलीप ने आरती से मारपीट की और बालकनी से फेंककर उसकी हत्या की है। दिलीप आए दिन दहेज की डिमांड करता था और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसने यह कृत्य किया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, जांच जारी है

पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले हैं और पड़ोसियों ने भी बताया है कि मृतका के साथ मारपीट की गई है। पुलिस को महिला के बिल्डिंग से कूदने की सूचना मिली तो टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। यहां कॉन्स्टेबल दिलीप राठौर के फ्लैट पर ताला लगा मिला था। बाद में पति और बच्चे भी अस्पताल पहुंच गए। आरती और दिलीप की शादी 2017 में भिंड जिले में हुई थी। दोनों के एक बेटी निधि (6) और एक बेटा विहान (2) है। मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि दिलीप राठौड़ थाटीपुर थाने में आरक्षक है। उसका विवाह आरती राठौर से हुआ था। आरती की मौत के मामले (Gwalior Death News) में परिजनों और अन्य लोगों के भी स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं और जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shahdol Crime News: ट्रक को लगी कबाड़ी की नजर, दिन दहाड़े गायब हुए ट्रक को कटवा दिया, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!

Indore Crime News: ससुराल में प्रताड़ना के चलते महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी!, जांच में जुटी पुलिस

Tags :

.