Gwalior Fight: स्कूटी टकराने से छिड़ा विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 7 घायल

पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते बीच बचाव करने पहुंचे लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए। उन सभी के हाथों में हथियार थे। इसके बाद दोनों ओर से जमकर एक-दूसरे के ऊपर हमला शुरू हो गया।
gwalior fight  स्कूटी टकराने से छिड़ा विवाद खूनी संघर्ष में बदला  7 घायल

Gwalior Fight News: ग्वालियर। ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर गांव में पैदल जा रहे युवक को स्कूटी से टक्कर लगने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया और कुछ ही मिनट में दोनों पक्षों के लोग कुल्हाड़ी और फरसा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से झगड़े को शांत कराया। खूनी विवाद में कुल 7 लोग घायल हुए हैं जिसमें से की 2 की गर्दन और चेहरे पर कुल्हाड़ी लगने से हालत गंभीर बनी हुई है।

सरकारी जमीन को लेकर पहले से चल रहा था विवाद

यह पूरा मामला ग्वालियर जिले की हस्तिनापुर गांव की गुधारा का है। बताया जा रहा है कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो एक दो लोगों की जान भी जा सकती थी। पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच सरकारी जमीन के पुराने विवाद को लेकर पहले से रंजिश (Gwalior Fight) चली आ रही है जो देखते-देखते स्कूटी टकराने की घटना के बाद और ज्यादा भड़क गई।

एक-दूसरे पर हथियारों से किया हमला तो सात घायल हो गए

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले देवेंद्र सिंह जाट और अभिषेक राणा के परिवारों में पहले से ही जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही थी। देवेंद्र किसी काम से जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे स्कूटी सवार अभिषेक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से देवेंद्र सडक पर गिर पड़ा और फिर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद इतना विकराल रूप ले गया कि दोनों पक्षों के लोग इस लड़ाई में कूद पड़े और यह लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते बीच बचाव करने पहुंचे लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए। उन सभी के हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ीयां और फरसे थे। इसके बाद दोनों ओर से जमकर एक-दूसरे के ऊपर हमला शुरू हो गया। इसमें तकरीबन सात लोगों को गंभीर चोट आई जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

सही समय पर पहुंच कर पुलिस ने बचाई लोगों की जान

पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू थे। किसी गांव वाले द्वारा पुलिस को सूचना समय पर दे दी गई। घटनास्थल पुलिस चौकी से कुछ दूर होने के कारण पुलिस को पहुंचने में थोड़ा समय लगा लेकिन पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर पूरे मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है दोनों पक्षों में सरकारी जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद (Gwalior Fight News) चला आ रहा है। स्कूटी टकराने पर दोनों के बीच चला आ रहा विवाद फिर बढ़ गया और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हथियार लेकर हमला करने पहुंच गए। हमले में एक महिला सहित सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Pollution AQI: करोड़ों खर्च करने के बाद भी कम नहीं हुआ ग्वालियर में प्रदूषण, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Gwalior City News: पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग को पालतू कुत्ते से कटवाया, फिर डंडे से पीटा, रिपोर्ट दर्ज करवाई तो हुआ फरार

Indore Police News: देश में पहली बार करीब 200 वकीलों पर एक साथ FIR, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगा कार्रवाई

Tags :

.