Gwalior Firing News: शादी के स्वागत समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
Gwalior Firing News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हर्ष फायरिंग का है जिसमें बाराती दरवाजे पर बारात में हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। जिला कलेक्टर के सख्त आदेशों के बावजूद खुलेआम हर्ष फायरिंग हो रही है। आपको बता दें कि प्रतिबंधित होने के बावजूद अभी भी कुछ लोग बिना किसी डर के इस तरह की खतरनाक फायरिंग कर रहे हैं।
शादी समारोह के दौरान बारातियों ने की थी फायरिंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बहोडापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल रोड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक शादी समारोह के दौरान कुछ बाराती ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं जबकि जिले में कलेक्टर ने इस तरह की फायरिंग पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने वीडियो पर कही यह बात
बताया जा रहा है कि दतिया जिले की भांडेर तहसील से एक बारात ग्वालियर आई थी। यहां पर जब बारात मैरिज गार्डन के अंदर पहुंची तो बारातियों ने खुलेआम हर्ष फायरिंग (Gwalior Firing News) करना शुरू कर दिया इनमें से किसी ने एक फायरिंग का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर उसको शेयर कर दिया। फिर देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और पुलिस तक भी मामला पहुंच गया। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित होने के बावजूद भी हर्ष फायरिंग की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
OBC Reservation in MP: मध्य प्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार