Gwalior Fraud Case: ग्वालियर में इंस्पेक्टर की बेटी से ठगी, पिता का दोस्त बन किया था फोन

ग्वालियर में ठगों ने इंस्पेक्टर पिता को परेशानी में बता कर उसकी बेटी को 88 हजार का चूना लगा दिया।
gwalior fraud case  ग्वालियर में इंस्पेक्टर की बेटी से ठगी  पिता का दोस्त बन किया था फोन

Gwalior Fraud Case: ग्वालियर। ग्वालियर में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है इंस्पेक्टर पिता को परेशानी में बता कर उसकी बेटी को 88 हजार का चूना लगा दिया। पूरा मामला ग्वालियर के कंप्यूटर थाना क्षेत्र की ऑफिसर रेजिडेंसी का है। ठग को रुपए ट्रांसफर करने के बाद जब बेटी ने अपने पिता को फोन लगाया तब उसको पता लगा कि उसके साथ ठगी हो गई। पिता ने बेटी को बताया कि उन्होंने किसी को रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहा था। पीड़ित युवती क्राइम ब्रांच पहुंची और साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी ठग की तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के कंपू स्थित पुलिस अफसर रेजिडेंसी निवासी 19 वर्षीय स्नेहा NEET की तैयारी कर रही है। स्नेहा के पिता हितेंद्र निरीक्षक हैं और ग्वालियर पुलिस में पदस्थ हैं। दस दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे उसके पास मोबाइल नंबर 9752618206 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उसके पिता का दोस्त बताते हुए बातचीत की।

छात्रा ने ठग को पिता से बात कराने के लिए कहा

ठग ने छात्रा को कहा कि उसके पिता ने बात करने के लिए कहा है। कुछ देर बाद पिता उससे बात करेंगे। जब छात्रा ने पापा से बात कराने को कहा तो कॉल करने वाले ने उन्हें बिजी कहकर कुछ देर बाद बात करवाने को बोला। इसके बाद कॉल करने वाले ने कॉल काट दिया। इसके बाद जब छात्रा द्वारा पुनः अपने पिता को कॉल लगाया गया, तब भी सामने से ठग (Gwalior Fraud Case) का यही जवाब आया कि अभी आपके पिता व्यस्त हैं, बाद में आपसे बात कर लेंगे।

पिता से बात नहीं हुई तो छात्रा ने पैसे किए ट्रांसफर

बार-बार स्नेहा के कॉल करने के बावजूद भी ठग द्वारा उसके पिता से बात नहीं कराई गई। इस पर उसने सोचा कि कहीं पिता को पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत तो नहीं और उसने ठग को पैसे ट्रांसफर कर दिए और वह ठगी का शिकार हो गई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला (Gwalior Fraud Case) दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोबाइल नंबर के आधार पर ठगी करने वाले की धरपकड़ की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Online Gaming Fraud: गेमिंग वेबसाइट बना फ्रॉड करने वाली गैंग गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी आई सामने

Cat Show Competition: बिल्लियों के अनोखे शो में पहुंची 300 बिल्लियां, कई ब्रीड की कीमत 5 लाख तक, भोपाल में यह चौथा कैट शो

MP Mausam News: एमपी में चलेगी शीतलहर, 2 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

Tags :

.