Gwalior Gangster News: कुख्यात गैंगस्टर को भरतपुर से लेकर ग्वालियर पहुंची पुलिस, कई बड़ी आपराधिक घटनाओं का होगा खुलासा
Gwalior Gangster News: ग्वालियर। कुख्यात गैंगस्टर विक्रम राणा को ग्वालियर पुलिस राजस्थान के भरतपुर से रिमांड पर लेकर ग्वालियर पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर को यहां मुरार में लाकर घटनास्थल पर ले जाया गया जहां उसने अगस्त में फायरिंग करके एक युवक को घायल किया था। इस घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। अभी अचानक ही रहस्यमय ढंग से वह धौलपुर में आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार हो गया।
यह है पूरा मामला
अगस्त महीने में मुरार थाना इलाके में एक फायरिंग की घटना (Gwalior Gangster News) हुई थी। इसमें नीरज जाट नामक युवक को घेरकर गोली मारी गई थी। इसमें चार आरोपी थे जिनमें से दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था परन्तु एक आरोपी विक्रम राणा फरार चल रहा था। उसे हाल ही भरतपुर राजस्थान में एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। ग्वालियर पुलिस द्वारा आज उसे रिमांड पर ग्वालियर लाया गया है। ग्वालियर पुलिस गैंगस्टर से अनेकों बिंदुओं पर पूछताछ करेगी जैसे यहां इनकी क्या प्लानिंग थी? इनके गैंग का नेटवर्क क्या है? और घटना किस तरह की गई थी? इन सभी मुद्दों पर पूछताछ के लिए आज आरोपी को मौके पर लाया गया है।
पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले, इन सभी में होगी पूछताछ
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी इस गैंग को लेकर काफी बिंदुओं पर बातचीत करनी है इसलिए इसका रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह किया जाएगा। विक्रम राणा अंचल का बड़ा गैंगस्टर है और इसका पिछला क्रिमिनल रेकॉर्ड भी है। इसके खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और रंगदारी वसूलने जैसे संगीन आपराधिक मामले (Gwalior Gangster News) विभिन्न थानों में पहले से ही दर्ज हैं। अब आरोपी को रिमांड पर लिए जाने के बाद इन सभी मामलों में उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान गैंगस्टर कोई बड़ा खुलासा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: