मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Girl Suicide: बचपन की दोस्ती प्यार में बदली, प्रेमी से मिला धोखा तो नाबालिग ने की आत्महत्या

सुसाइड वाले दिन मृतक छात्रा के साथ उसकी दो सहेलियां और राज किले पर पहुंचे थे। किले पर राजा और मृतक छात्रा की बातचीत बहस में बदल गई। छात्रा से राज ने कहा कि ऐसा कर तू कूद जा, मैं भी कूद जाऊंगा।
07:29 PM Mar 05, 2025 IST | Sunil Sharma

Gwalior Girl Suicide: ग्वालियर। ग्वालियर के राजा मानसिंह फोर्ट (किले) से गत माह 6 फरवरी को नवीं कक्षा की एक छात्रा में संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था। किले से सुसाइड करने की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किले की तलहटी स्थित झाड़ियों में फंसे छात्रा के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच-पड़ताल में अब इस आत्महत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इसे प्रेम संबंध का मामला बताया है।

कोचिंग के लिए निकली थी लड़की, किले पर जाकर आत्महत्या कर ली

ग्वालियर शहर के थाना बहोड़ापुर क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा 6 फरवरी को लगभग शाम 4 बजे अपनी स्कूटी से कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। शाम लगभग 6 बजे छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक अनजान कॉल आया। दूसरी ओर से कॉलर ने कहा कि आपकी बेटी किले से कूदने (Gwalior Girl Suicide) जा रही है, उसे बचा लो। मोबाइल पर बेटी की खबर सुनते ही घबराए हुए छात्रा के परिजन तुरंत किले पहुंचे जहां एक घंटे की खोजबीन के बाद भी उन्हें अपनी बेटी का कुछ पता नहीं चला।

इसी दौरान थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेवा नगर स्थित किले की दीवार से किसी ने छलांग लगाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी किले की तलहटी में खोजबीन शुरू की तो झाड़ियों में उलझा हुआ एक किशोरी का शव मिला और किले पर एक स्कूटी मिली जिसके नंबर की पहचान करते हुए पुलिस ने किशोरी के परिजनों को कॉल किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपनी बेटी के रूप में उस किशोरी के शव की पहचान की जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

परिजनों ने छात्रा के परिचित युवक पर लगाया था हत्या का आरोप

पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की हत्या (Gwalior Girl Suicide) हुई है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि छात्रा की मौत पत्थरों पर गिरने की वजह से हुई है। उसके सिर से लेकर पैर तक 20 से ज्यादा हड्डियां टूट चुकी थी एवं सिर और छाती में गंभीर चोट लगने के कारण मौत होना बताया गया था। मृतक छात्रा के परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को राज यादव नाम के एक युवक का पता चला।

शुरूआती जांच में पता चला कि राज वही युवक था जिसने छात्रा के परिजनों को कॉल करके सूचना दी थी कि उनकी बेटी किले से सुसाइड करने जा रही है, उसे बचा लो। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि राज यादव मृतक छात्रा का बचपन का दोस्त है और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। इस पूरे मामले पर छात्रा के पिता का यह भी कहना था कि राज उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। तीन महीने पहले उसके घर पर वह समझाने भी गए थे, उसी ने ही उनकी बेटी की हत्या कर किले से फेंका है।

राज की दूसरी लड़की से सगाई तय होने से तनाव में थी छात्रा

पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि मृतक छात्रा राज यादव की सगाई तय होने से तनाव में थी। एक महीने की लंबी जांच के बाद पुलिस ने राजा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि घटना वाले दिन लड़की के साथ राजा के कुछ और दोस्त किले पर मौजूद थे। पुलिस ने राजा के दोस्तों के बयान दर्ज कर घटनास्थल पर दुकान चलाने वालों से भी पूछताछ की इससे पता चला कि छात्रा ने सुसाइड से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रोफाइल फोटो हटा लिया था और राजा से लगभग एक घंटे तक फोन पर बात भी की थी। साथ ही तीन अन्य नंबरों पर भी बात की थी।

राज ने छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाया था

पुलिस की जांच में एक के बाद एक नई कड़ी जुड़ती गई और मामले (Gwalior Girl Suicide) का खुलासा होता चला गया। सुसाइड वाले दिन मृतक छात्रा के साथ उसकी दो सहेलियां और राज किले पर पहुंचे थे। किले पर राजा और मृतक छात्रा की बातचीत बहस में बदल गई। छात्रा से राज ने कहा कि ऐसा कर तू कूद जा, मैं भी कूद जाऊंगा। इतना सुनते ही छात्रा गुस्से में आ गई और उसने किले से (छिंगे साहब की दरगाह के पास ) छलांग लगा दी। यह देखकर राज घबराकर भाग गया और छात्रा के परिजनों को मोबाइल से सूचना दी थी कि उनकी बेटी किले से कूदने जा रही है, उसे बचा लो।

छात्रा और आरोपी के बीच बचपन से थी दोस्ती

जांच के आधार पर पचा चला कि यह पूरी कहानी बचपन की दोस्ती से शुरू हुई थी। मृतक छात्रा बहोड़ापुर के आनंद नगर में रहती थी। उसकी दोस्ती मोतीझील में रहने वाले 17 साल के राज यादव से हुई थी। कुछ समय पहले तक राज छात्रा के पड़ोस में ही रहता था। दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे। फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय पहले मृतक छात्रा को पता लगा कि उसके प्रेमी की सगाई कहीं और तय की जा रही है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा था।

इसी बहस को खत्म करने के लिए छात्रा ने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने प्रेमी राज को मिलने के लिए किले पर बुलाया था। फिलहाल थाना पड़ाव पुलिस ने छात्रा के सुसाइड (Gwalior Girl Suicide) के मामले में छात्रा को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में आरोपी राज को हिरासत में ले लिया है। हालांकि मृतक छात्रा के परिजन अभी भी राज पर अपनी बेटी की हत्या कर उसे किले से फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Jabalpur Crime News: छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि, आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Tags :
girl suicide newsgwalior city newsGwalior Crime NewsGwalior fort Suicidegwalior girl suicideGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article