Gwalior Kidnap Case: बच्ची की सूझबूझ के चलते किडनैपर को भागना पड़ा, पूरी घटना हुई CCTV में कैद

मध्य प्रदेश में लगातार बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
gwalior kidnap case  बच्ची की सूझबूझ के चलते किडनैपर को भागना पड़ा  पूरी घटना हुई cctv में कैद

Gwalior Kidnap Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक बच्ची की सजगता से ग्वालियर में भी एक बड़ी घटना होने से टल गई। शहर में कई ऐसे बच्चा किडनेपिंग गिरोह सक्रिय हैं जो बच्चों को किडनैप करते हैं। स्कूल जा रही पांचवी क्लास की एक बच्ची को भी किडनैप करने की कोशिश की गई।

स्कूल बस का इंतजार कर रही थी बच्ची, पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद

अब तक मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय थाना इलाके में रहने वाले लकी भोला की बच्ची स्कूल जा रही थी। बच्ची अपार्टमेंट के बाहर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान स्कूटर पर सवार होकर एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास रुक गया और उसकी गाड़ी के बारे में पूछताछ करने लगा। थोड़ी देर बाद उसने बच्ची से कहा कि मैं तुम्हें स्कूल छोड़ देता हूं। बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए उसे मना कर दिया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति की नजर अपार्टमेंट की खिड़की में खड़े बच्ची के पिता पर पड़ी तो मौके से भाग गया और उसके पीछे से तीन युवक भी निकल गए जो उसकी रेकी कर रहे थे। यह पूरी घटना (Gwalior Kidnap Case) सीसीटीवी में कैद हो गई है जहां पर अज्ञात व्यक्ति बच्ची से बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने कहा, जल्द आरोपी होगा गिरफ्तार

बच्ची के पिता ने बताया कि शहर में कई ऐसे बच्चों के अपहरण करने वाले गिरोह हैं जो मासूम बच्चों को अपना टारगेट बना रहे हैं और उनका अपहरण कर रहे हैं। ऐसी घटनाएं शहर में पहले भी कई बार हो चुकी हैं। घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है और बच्ची के परिजनों ने थाने में शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि घटना के बाद उन्होंने कई चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाया लेकिन किसी पर नहीं लगा। कोई बंद बता रहा था तो कोई फोन को नहीं उठा रहा था। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि यहां पर बच्चियां कैसे सुरक्षित रहेगी। वही इस मामले (Gwalior Kidnap Case) में पुलिस का कहना है की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

Shivpuri Minor Rape: शिवपुरी बस स्टैंड पर 9 साल की मासूम के साथ रेप, अहमदाबाद से दादा-दादी के साथ जा रही थी गांव

Tags :

.