Gwalior Local News: गर्लफ्रेंड ने नंबर ब्लॉक किया तो सिरफिरे आशिक ने लगा दी आग, स्कूटी सहित 7 गाड़ियां हुई खाक
Gwalior Local News: ग्वालियर। एक तरफ तो सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध की रोकथाम करने में पूरा जोर लगा रही है, वहीं दूसरी ओर महिला विरोध अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की पार्किंग में रखी गाड़ियों में आग लगा दी। इस घटना में सात गाड़ियां जल कर खाक हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया आरोपी
निरंजन शर्मा एडिशनल एसपी, ग्वालियर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जीवाजी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राजकमल अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में 5 दिन पहले एक सिरफिरे आशिक ने आग लगा दी थी। इस अग्निकांड में गर्लफ्रेंड की स्कूटी सहित सात अन्य गाड़ियां जलकर खाक हो गई थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार पड़ताल के दौरान जब आसपास के एरिया के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो कई फुटेज मिले। इन फुटेज के जरिए ही पुलिस आरोपी तक पहुंची।
दोस्त की कार चुपचाप ले आया था आरोपी
सीटीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस को उस कार का नंबर मिल गया जिसके कार से आरोपी युवक मौका-ए-वारदात पर पहुंचा था। जब नंबर से कार की डिटेल्स निकाली गई तो कार गांधीनगर में रहने वाले कल्याण सिंह की निकली। इस पर पुलिस कल्याण सिंह के घर पहुंची तो पता चला कि घटना वाली रात कुछ दोस्त उनके घर पर आए थे और उस समय पार्टी में आया एक कॉमन फ्रेंड संजय किरार निवासी गुड़ा गुड़ी का नाका उनकी कार को चुपचाप उठा ले गया था। कार गायब होने के बाद कल्याण में पड़ाव थाने में सूचना भी दी थी।
आरोपी ने कहा, गर्लफ्रेंड की अकड़ निकालने के लिए किया यह कांड
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए यह कांड (Gwalior Local News) किया है। उसने कहा कि अपार्टमेंट में उसकी गर्लफ्रेंड रहती है। उसने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया था और वह उससे बात नहीं कर रही थी। इसलिए गर्लफ्रेंड की अकड़ निकालने के लिए उसने पार्किंग में खड़ी गर्लफ्रेंड की गाड़ी को जलाना चाहा था परन्तु आग इतनी अधिक भड़क गई कि अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई और वे स्वाहा हो गई। आरोपी संजय किरार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: गरीबों के खाते खुलवाकर ठगों को किराए पर देती थी, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार