मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Loot: चाबी बनाने वाला लॉकर में रखे 6.30 लाख रुपए लेकर चंपत

सरदार के भेष में चाबी बनाने वाला फिर आया और लॉकर की चाबी बनाकर जल्दबाजी में बिना पैसे लिए ही घर से रफूचक्कर हो गया।
04:15 PM Mar 12, 2025 IST | Sunil Sharma

Gwalior Loot News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सरदार के भेष में चाबी बनाने आए एक व्यक्ति ने लॉकर के अंदर से 6 लाख 30 हजार रुपए की चोरी कर ली। जैसे ही चोरी की घटना की जानकारी लगी, फरियादी तत्काल थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा को जब बारीकी से देखा तो उसमें एक आरोपी के भागते हुए फुटेज दिखाई दिए। अब पुलिस द्वारा फुटेज के आधार पर चाबी बनाने वाले सरदार की तलाश की जा रही है।

यह है लूट का पूरा मामला

चोरी का यह पूरा मामला (Gwalior Loot News) ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना स्थित विकास नगर का है। यहां रहने वाले व्यवसायी राकेश कुशवाहा की सिकंदर कंपू पर सदर पेंट हाउस के नाम से एक पेंट एजेंसी है। राकेश के अनुसार उनकी 75 वर्षीय वृद्ध मां घर पर अकेली थी तभी कॉलोनी में एक चाबी बनाने वाला व्यक्ति सरदार के भेष में साइकिल पर आवाज लगाते हुए निकला। इस पर व्यापारी की मां ने उसे आवाज देकर बुलाया और एक अलमारी की चाबी बनाने को कहा। उसने चाबी बना कर दे दी लेकिन जब अलमारी में लॉकर के सही से न खुलने की बात कही तो वह अगले दिन औजार लाने का कहकर चला गया।

भेष बदल कर आय़ा था संदिग्ध

दूसरे दिन सरदार के भेष में चाबी बनाने वाला फिर आया और लॉकर की चाबी बनाकर जल्दबाजी में बिना पैसे लिए ही घर से रफूचक्कर हो गया। व्यवसायी राकेश कुशवाहा द्वारा जब एक पार्टी को भुगतान करने के लिए अपने घर के लॉकर को खोला गया तो लॉकर में रखी नकदी गायब थी। जब इस बात के लिए घर के अन्य सदस्यों से पूछा गया तो पता चला की उनकी मां ने ताला बनवाने वाले को लॉकर की चाबी बनवाने के लिए दिखाया था। तब जाकर राकेश को पूरा माजरा समझ में आया और वह तत्काल अपने परिवार को लेकर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने राकेश की शिकायत पर मामला (Gwalior Loot News) दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया संदिग्ध आरोपी

पड़ाव थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद जब घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक संदिग्ध वारदात के बाद भागता हुआ कैमरे में साफ दिखाई दिया। जब वह चाबी बनाने आया था तब उसने काले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी लेकिन भागते समय उसके सिर पर पगड़ी नहीं थी। अब पुलिस द्वारा फुटेज की आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरियादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: पॉश इलाके में चल रहा जिस्मफरोशी का अड्डा, 6 महिलाएं गिरफ्तार

Anoorpur Crime: पत्नी को थी शराब की लत, हत्या कर रातभर शव के पास बैठा रहा पति

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Tags :
Gwalior CrimeGwalior Crime NewsGwalior lootGwalior Loot NewsGwalior PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Police newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article