Gwalior Missing News: पत्नी की प्रताड़ना से दुखी हो घर छोड़ा, 2 साल बाद असम से हुआ बरामद

पुलिस अब इन सभी बातों के बारे में पूछताछ करेगी कि वह घर से क्यों फरार हुआ था और उसने अपनी पत्नी के ऊपर इस तरह के आरोप क्यों लगाए थे। इसके बाद वह कहां-कहां रहा और उसने अपने आत्महत्या की झूठी कहानी क्यों रची।
gwalior missing news  पत्नी की प्रताड़ना से दुखी हो घर छोड़ा  2 साल बाद असम से हुआ बरामद

Gwalior Missing News: ग्वालियर। पिछले कुछ समय से पत्नी की प्रताड़ना से तंग होकर पुरुषों द्वारा आत्महत्या किए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी मामलों से अलग एक हैरान करने वाली घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी सामने आई है। यहां पर पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक लापता हो गया। माना जा रहा था कि उस युवक ने आत्महत्या कर ली थी। परंतु जब पूरी घटना की जांच करते हुए पुलिस जब आखिर में निष्कर्ष पर पहुंची तो पता चला कि वह जिंदा है और असम में काम कर रहा है। पुलिस ने लापता युवक को असम के कामाख्या रेलवे स्टेशन की कैंटीन से बरामद किया।

यह है पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है। बरामद किए गए युवक का नाम सोमेश राजपूत है। सोमेश वर्ष 2023 में अचानक किसी को बिना बताए घर से लापता हो गया था परंतु जाने से पहले उसने अपने व्हाट्सएप पर एक मैसेज छोड़ा था जिसमें वह लिखकर गया था कि उसकी पत्नी रानी राजपूत उसे अपने माता-पिता को छोड़कर अलग रहने के लिए मजबूर कर रही है। उसने अपनी बाइक मुरैना जिले की चंबल नदी के किनारे छोड़ने की बात भी अपने व्हाट्सएप मैसेज में लिखी थी और कहा था कि उसके पास अब आत्महत्या (Gwalior Missing News) करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।

पुलिस जांच में पता चला कि युवक जिंदा है

शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को उसकी बाइक तो मिल गई लेकिन उसका पता नहीं चला। उनसे भी पूछताछ की गई जिन्होंने उसकी खुदकुशी की आशंका जताई थी। बाद में पता चला कि वह जिंदा है और छिपकर रह रहा था और लगातार अपने परिवार के संपर्क में था। सोमेश राजपूत की पत्नी द्वारा कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी। गोला का मंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि सोमेश राजपूत की पत्नी ने पिछले महीने न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। इसके बाद पुलिस इसकी तलाश में जुटी और आखिरकार पुलिस को सफलता भी हासिल हुई। जांच के दौरान उसकी लोकेशन असम में पता चली जिसके आधार पर पुलिस ने असम जाकर उसे बरामद कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में जुटी

पुलिस अब इन सभी बातों के बारे में पूछताछ करेगी कि वह घर से क्यों फरार हुआ था और उसने अपनी पत्नी के ऊपर इस तरह के आरोप क्यों लगाए थे। इसके बाद वह कहां-कहां रहा और उसने अपने आत्महत्या की झूठी कहानी क्यों रची। लगातार घरवालों के संपर्क में रहने के बावजूद भी वह झूठ क्यों बोलता रहा। पुलिस अधिकारियों को उससे पूछताछ (Gwalior Missing News) में सारी बातों का राज खुलने की उम्मीद है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior News: पंडोखर सरकार के संत गुरुशरण महाराज ने की बड़ी मांग, कहा – अयोध्या होनी चाहिए भारत की राजधानी

Gwalior Building Blast: देर रात सिलेंडर से गैस लीक कर देवर-भाभी बना रहे थे रील, फिर ऐसा हुआ धमाका 100 से अधिक फ्लैट तबाह

MP Samuhik Nakal: बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों ने बोर्ड पर लिखकर कराई नकल, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

Tags :

.