Gwalior Murder: युवक की दिनदहाड़े पड़ोसी ने की हत्या, परिजनों ने बताई यह वजह
Gwalior Murder: ग्वालियर। मध्य पदेश के ग्वालियर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पड़ोसी ने दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना देकर घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर हत्या की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश के चलते हुई है हत्या
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाला जुगराज सिंह भदौरिया हलवाई का काम करता था। उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर पड़ोसी कृष्णा चौहान रहता है। उन दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चला आ रहा है। आज जब जुगराज सिंह भदौरिया अपने घर से चाय पीकर बाइक से बाहर निकाला तो घर से 50 कदम की दूरी पर उसे पड़ोसी कृष्ण चौहान मिल गया। मिलते ही उसने जुगराज के साथ गाली-गलौज (Gwalior Murder) करना शुरू कर दिया।
गाली-गलौच से रोका तो हत्या कर दी
जुगराज ने जब पड़ोसी द्वारा गाली गलौज किए जाने का विरोध किया तो उसने धारदार सूजा निकाल कर उस पर हमला बोल दिया। सूजे के हमले से जुगराज घायल हो गया। उसे जमीन पर पड़ा देख आरोपी फरार हो गया। घटना का पता चलते ही परिवार के लोग उसे लेकर जयरोग्य अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया यह आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे के लेनदेन को लेकर जुगराज की हत्या (Gwalior Murder) की गई है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है तथा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Gwalior Rape News: हवसी टीचर ने कोचिंग पढ़ने आई छात्रा को पत्नी की तरह रखा, फिर बनाया हवस का शिकार