Gwalior Murder News: वृद्ध मां की सेवा न करनी पड़े इसलिए कलयुगी बेटों ने कर दी मां की हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो कलयुगी बेटों द्वारा अपनी ही मां की हत्या करने का मामला सामने आया है।
gwalior murder news  वृद्ध मां की सेवा न करनी पड़े इसलिए कलयुगी बेटों ने कर दी मां की हत्या

Gwalior Murder News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो कलयुगी बेटों द्वारा अपनी ही मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। उन्होंने इस घटना को अंजाम इसलिए दिया ताकि वृद्ध मां की सेवा न करनी पड़े क्योंकि मां की उम्र 88 वर्ष की थी और वह चलने फिरने में लाचार दिखाई देती थी। दिल दहलाने वाली इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत मां के कलयुगी बेटों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें जुट गई हैं।

पड़ोस की महिला को हुआ शक तो पुलिस को सूचना दी

यह पूरा मामला ग्वालियर थाना अंतर्गत राय कॉलोनी का है। यहां पर दो कलयुगी बेटों ने अपनी ही सगी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटों द्वारा मां की हत्या दो दिन पहले ही कर दी गई थी और उसे सामान्य मौत बताकर महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। जब महिला की अर्थी सजाई जा रही थी तब यह सब देखकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला को शक हुआ। उसने मृतक वृद्धा के गले पर निशान देखे तब महिला ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए चुपचाप से इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पोस्टमार्टम से पता चला कि महिला का गला घोंटकर हुई थी हत्या

पुलिस द्वारा जब वृद्ध मां की मौत के बारे मे दोनों बेटों से पूछताछ की गई तो उन्होंने मां को बीमार होना बताया। पुलिस के दबाव के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के सामने जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तब चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पीएम रिपोर्ट से पता चला कि यह मौत सामान्य मौत (Gwalior Murder News) नहीं है बल्कि वृद्धा की गर्दन की हड्डी टूटी हुई है और उसे गला घोंटकर मारा गया है । पूरा मामला खुलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल एफआईआर दर्ज की।

मृतक मां को खाना और कपड़े तक नहीं देते थे

पुलिस ने पूछताछ दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों बेटों द्वारा मां को घर से बेघर कर दिया गया था। जब मामला थाने पहुंचा तब दोनों बेटे एक-एक महीने मां को रखने के लिए राजी हो गए क्योंकि कुछ माह पूर्व ही वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पड़ोसियों के अनुसार वृद्धा की स्थिति इतनी दयनीय थी कि दोनों कलयुगी बेटे कई बार तो मां को खाना तक नहीं देते थे। पड़ोसियों द्वारा उस वृद्धा को खाना खिलाया जाता था।

कैसे की कलयुगी बेटों ने अपनी मां की हत्या

पूरी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अपनी सगी मां की हत्या (Gwalior Murder News) करने से पहले दोनों कलयुगी बेटों ने जी भरकर शराब पी और शराब पीते-पीते अपनी सगी मां को मारने की साजिश रच ली। दोनों बेटों ने मिलकर अपनी मां का गला घोंट दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद इस मौत को सामान्य मौत बताने के लिए अंतिम संस्कार करने की तैयारी तक कर ली। तभी अचानक पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

पड़ोसियों के बयानों के आधार पर पुलिस को हुआ शक

पुलिस को देखते ही दोनों कलयुगी बेटे फूट-फूट कर रोने लगे और पुलिस से कहने लगे कि मां का पोस्टमार्टम ना हो। दोनों बेटों को इतना रोते देख एक पड़ोसी तत्काल थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि यह दोनों बेटे इतना रो ही नहीं सकते। दोनों मां को बोझ समझते थे। उन्हें एक कोठी में डाल दिया था। मोहल्ले वाले उनकी स्थिति देखकर खाना और कपड़े दे देते थे। सर्दी में उनके पास गर्म कपड़े तक नहीं थे। यहीं से पुलिस का इन पर शक ज्यादा गहरा गया और कड़ी छानबीन के बाद उनके खिलाफ हत्या (Gwalior Murder News) का मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

Gwalior Crime News: ग्वालियर से गायब हुई युवती गुजरात में मिली, भगाने वाले पिता-पुत्र अहमदाबाद से गिरफ्तार

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कई जिलों में शीतलहर, 4 शहरों में पारा शून्य की ओर

Tags :

.