मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Murder News: गले पर खरोंच का निशान देख चिता से उठाया शव, मौसेरे भाई ने बताई हत्या की वजह

Gwalior Murder News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने की घटना सामने आई है। शव के अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान गले पर उंगलियों और नाखून के निशान देख परिजनों...
12:35 PM Sep 21, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Murder News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने की घटना सामने आई है। शव के अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान गले पर उंगलियों और नाखून के निशान देख परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते उसका गला दबाकर हत्या की है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस घटना (Gwalior Murder News) के बारे में बड़ा खुलासा कर सकती है।

पत्नी और पिता के साथ रहता था मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरवाई थाना क्षेत्र के बाबा वाली पहाड़ी पर रहने वाला 24-वर्षीय लोकेन्द्र कुशवाह प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। उसके परिवार में पिता नंदलाल और पत्नी अंजली कुशवाह साथ रहते हैं। अंजली के पास उसकी मौसी का बेटा नंदू आया हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे जब नंदलाल कुशवाह घर पहुंचा तो अंजली ने अपने ससुर को बताया कि लोकेन्द्र सो रहा है और उसके सिर में दर्द है तो वह उसके लिए दर्द की दवा ला दें। साथ ही कहा कि उसे अपने जीजा मनोज कुशवाह के घर जाना है। इस पर नंदलाल दवा लेने के लिए चले गए और कुछ देर बाद वापस आए तो घर की लाइट बंद थी और बहू और उसका मौसेरा भाई घर पर नहीं थे। अंदर कमरे में लोकेन्द्र बिस्तर पर लेटा हुआ था।

तबियत खराब मान कर पिता ले गए हॉस्पिटल, डॉक्टर ने बता दिया मृत

जब पिता ने लोकेन्द्र को जगाने का प्रयास किया तो वह कुछ नहीं बोला। इस पर उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाने के लिए हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने लोकेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। उसका शव लेकर घर पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे तो उसके गले पर खरोंच के साथ साथ गला दबाए जाने के निशान दिखे। इसका पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्डम हाउस भेज दिया।

पुलिस ने की पत्नी और उसके मौसेरे भाई से पूछताछ तो हुआ खुलासा

गले के निशान तथा अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस ने लोकेन्द्र की मृत्यु की गुत्थी सुलझाने के लिए उसकी पत्नी व पत्नी के मौसेरे भाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पत्नी ने कुछ नहीं बताया परन्तु मौसेरे भाई ने पूरी कहानी बताई जिसमें उसकी हत्या का मामला सामने निकलकर आया। मौसेरे भाई ने बताया कि अंजली का प्रेम प्रसंग गौरव नामक युवक से चल रहा है। इसलिए अंजली ने लोकेन्द्र को शराब और मछली खिलाई। जब वह नशे में मस्त हो गया तो उसका गला घोंट दिया है। मृतक के परिजनों ने भी उसकी पत्नी एवं मौसेरे भाई पर लोकेन्द्र की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है परन्तु वास्तविक अंदाजा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। तब तक पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें:

MP Govt Transfer News: एमपी में सीएम मोहन यादव करने वाले हैं बड़ी सर्जरी, जल्द होंगे अफसरों के ट्रांसफर!

Indore Crime News: इंदौर में 4 दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव नाले में मिला, पुलिस की 8 टीमें कर रही थी तलाश

Indore Crime News: कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त BJP नेता पर बहू के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, CCTV से सच्चाई आई सामने

Tags :
Gwalior CrimeGwalior Crime NewsGwalior Murder NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article