Gwalior Murder News: ग्वालियर में गुंडाराज: बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के डबरा थाना इलाके में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
gwalior murder news  ग्वालियर में गुंडाराज  बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

Gwalior Murder News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के डबरा थाना इलाके में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर की फॉर्म 4 कॉलोनी के नाम से प्रसिद्ध गोपाल बाग सिटी में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जेल से पैरोल पर बाहर आए जसवंत सिंह गिल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गोलीबारी में जसवंत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमले के बाद बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए।

हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी से फुटेज निकाल करवाए सर्कुलेट

गोलीबारी की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात हमलावरों की पहचान करने के लिए जांच में जुट गई। हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस अपनी प्रारंभिक जांच में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है जिसमें पूरी वारदात (Gwalior Murder News) रिकॉर्ड हुई है। इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाल कर सर्कुलेट भी करवाए हैं।

Gwalior crime news in hindi

हत्या के मामले में भुगत रहा था आजीवन कारावास की सजा

बताया जा रहा है कि मृतक जसवंत सिंह गिल मूल रूप से केथी गांव का निवासी था। वर्ष 2016 में उसने ग्वालियर जिले के महाराजपुर में घर में घुसकर अपने ममेरे साले की हत्या कर दी थी। इसी मामले में उसे कोर्ट द्वारा 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी परन्तु वह कई बार पैरोल पर घर आता रहा था। डबरा गोपाल बाग कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने बताया कि गेट पर चौकीदार तैनात रहता है, लेकिन वह बीते दो दिनों से त्योहार के चलते छुट्टी पर चला गया था जिसके कारण कॉलोनी का गेट खुला हुआ था। यही कारण रहा कि हमला करने आये हमलावर बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल गए। जैसे ही घटना (Gwalior Murder News) की जानकारी ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को लगी उन्हें तत्काल प्रभाव से सीसीटीवी से उनके फुटेज निकालकर सर्कुलेट कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

 Jabalpur Rape Case: संस्कारधानी में इंसानियत शर्मसार! कलयुगी बाप ने बेटी तो 55 साल के अधेड़ ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ की दरिंदगी

MP Politics News: एमपी में प्रचार के लिए पहुंचे सचिन पायलट, भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर को फुल स्टेट का दर्जा मिलना चाहिए

Tags :

.