Gwalior News: नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटा, लगाया चोरी का आरोप, 3 गिरफ्तार
Gwalior News: ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुर थाना अंतर्गत एक 11-वर्षीय नाबालिग की उसके ही रिश्ते में ताऊ और ताई व उनके लडके ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। नाबालिग अपने ताऊ की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गया था। उस समय उसके ऊपर गल्ले से पैसे निकालने का आरोप लगाकर उसे पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया।
छठवीं कक्षा में पढ़ता है पीड़ित नाबालिग छात्र
दुकान के आसपास निकल रहे लोगों ने जब यह माजरा देखा तो नाबालिग छात्र के घर पर जाकर उसके पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। जैसे ही पिता को पता चला, पिता दौड़ता हुआ बेटे के पास पहुंचा और उसे वहां से मुक्त कराया। यह पूरा मामला महाराजपुर की बहादुरपुर गांव का है। नाबालिग के परिजनों ने बालक के साथ हुई इस घटना की महाराजपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला (Gwalior News) दर्ज कर दिया है। नाबालिग छठवीं क्लास का छात्र है। पुलिस ने बालक को पेड़ से बांधकर पीटने वाली आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बालक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
नाबालिग छात्र के ताऊ ने उस पर आरोप लगाया गया था कि उसने दुकान से चोरी की है। इसके बाद ताई और उसके लड़के ने नाबालिग को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया। नाबालिग के गाल पर मारपीट के निशान साफ देखे जा सकते थे। पिता को घटना की जैसे ही जानकारी मिली, वह तत्काल वहां पहुंचा और अपने बेटे को वहां से मुक्त कराया। घटना के बाद दोनों ही पक्ष अपनी शिकायत (Gwalior News in Hindi) लेकर थाने पहुंचे लेकिन जब पुलिस को असलियत पता लगी तो पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर ताऊ, ताई और उसके लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Gwalior Dog News: ग्वालियर में बढ़ रहा कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 450 लोगों को बनाया अपना शिकार
Gwalior Fight: स्कूटी टकराने से छिड़ा विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 7 घायल