Gwalior Rape Case: रक्षक बना भक्षक! सौतेले पिता ने ही किया बेटी से दुष्कर्म
Gwalior Rape Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पिता पुत्री के रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। यहां एक सौतेले पिता ने अपनी ही 15 साल की बेटी की आबरू लूट ली। इतना ही नहीं, आरोपी पिता ने बेटी को धमकाया कि किसी से घटना का जिक्र किया तो उसके मां और भाई को जान से मार देगा। पिता की इस धमकी से डर कर मासूम बेटी खामोश रही तो सौतेला पिता लगातार शारीरिक शोषण करने लगा। आखिर में तंग आकर बेटी ने अपनी मां को पिता की हरकत बताई। जिसके बाद मां ने बेटी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल गिरवाई थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर रहने वाली एक 15 साल की पीड़ित नाबालिग अपनी मां एवं भाई के साथ थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने कुछ समय पहले दूसरा निकाह किया है जिसके बाद से वह अपनी मां, भाई और सौतेले पिता के साथ रहती है। एक दिन उसकी मां और भाई काम से बाहर गए थे तभी दोपहर के वक्त सौतेले पिता ने उसे अपने कमरे में बुलाया। जब वहां कमरे में गई तो पिता ने उसका हाथ पकड़ लिया फिर उसके साथ गंदा काम (Gwalior Rape Case) किया।
मां को पता लगा तो लिखवाई एफआईआर
जब बेटी ने सौतेले पिता की इस हरकत का विरोध किया तो उसने मासूम को उसकी मां और भाई की हत्या की धमकी दी। मां-भाई की खातिर पीड़ित बेटी चुप रही तो आरोपी पिता की हिम्मत बढ़ने लगी। आरोपी उसका अक्सर शोषण करने लगा। लगातार शारीरिक शोषण से तंग आकर पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताई। बेटी की कहानी जानने के बाद मां उसे थाने लेकर पहुंची और पिता के खिलाफ शिकायत की।
आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
पीड़ित बेटी की शिकायत पर जब पुलिस आरोपी को तलाशने उसके घर पहुंची तो पता लगा कि आरोपी शहर छोड़कर भाग गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तत्काल उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगवा दिया था। इसी बीच पता लगा कि वह एक ट्रक में बैठकर आगरा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मुरैना में गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ दुष्कर्म (Gwalior Rape Case), पॉस्को और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Damoh Rape Case: गैंगरेप और ब्लैकमेल से दुखी स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या