Gwalior Rape Case: स्कूली छात्रा को ब्लैकमेल कर बनाया बंधक, फिर किया दुष्कर्म
Gwalior Rape Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक 17-वर्षीय नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ पांच दिन तक बलात्कार करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि उसके ममेरे भाई के दोस्त से छात्रा की मुलाकात करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी जब वह अपने ममेरे भाई की शादी में गई हुई थी। इसी दौरान दोनों में बातचीत हुई और बातचीत दोस्ती में बदल गई। आरोपी ने छात्रा को उसके साथ बनाए रील्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए अपने पास मिलने के लिए झांसी (उत्तर प्रदेश) बुलाया था।
छात्रा को मिलने के लिए बुलाया फिर बंधक बनाकर किया रेप
दोस्त के बुलाने पर जब छात्रा उससे मिलने के लिए झांसी पहुंची तब उसका रवैया अलग ही दिखाई दिया। उसने छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा किसी तरह आरोपी की कैद से निकलकर अपने घर पहुंची। घर पहुंच कर छात्रा ने इस मामले की सूचना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म (Gwalior Rape Case) का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मामा के घर शादी में हुई थी दोनों की मुलाकात
नाबालिग छात्रा 12वीं क्लास की स्टूडेंट है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 2 साल पहले वह अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए ग्वालियर आई थी। यहां पर मामा की बेटी का दोस्त विशाल खटीक जो कि यूपी जालौन का रहने वाला है, भी इस शादी में आया था। यहां पर उन दोनों की दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। कभी-कभी वह उससे मिलने भी आता था और कभी-कभी वह मामा के घर जाती थी तो आरोपी से मुलाकात होती थी और छात्रा ने आरोपी के साथ फोटो और रील भी बनाई थी। तकरीबन एक साल पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और बातचीत बंद हो गई।
आरोपी ने ब्लैकमेल करने की धमकी देकर बुलाया था छात्रा को
तकरीबन दस दिन पहले आरोपी विशाल खटीक का छात्रा के मोबाइल पर कॉल आया और उसने छात्रा को मिलने के लिए कहा। इस पर छात्रा ने साफ इनकार कर दिया। जब छात्रा ने उसे इनकार किया तब आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि यदि वह उससे मिलने नहीं आएगी तो वह उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर सभी जगह बदनाम कर देगा। विशाल की इस धमकी से छात्रा घबरा गई और तत्काल छात्रा आरोपी से मिलने के लिए झांसी जाने वाली ट्रेन से रवाना हो गई। झांसी पहुंचने के बाद विशाल पीड़िता को एक मकान में लेकर गया और वहां जाकर 5 दिन के लिए बंधक बनाकर उसके साथ लगातार गलत काम (Gwalior Rape Case) करता रहा।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश
वहां से छात्रा किसी तरह अपने आप को बचाकर भाग निकली और सीधे पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दुष्कर्म (Gwalior Rape Case) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमारी टीम लगातार दबिश दे रही है, जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Rewa Rape News: जीजा ने साली को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी