मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Viral Video: युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन लिया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक युवक के साथ बेहरमी से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
11:15 AM Feb 05, 2025 IST | Sunil Sharma

Gwalior Viral Video: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक युवक के साथ बेहरमी से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी आया है जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो की जांच पड़ताल कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यद्यपि इस मामले में पीड़ित युवक की ओर से कोई शिकायत पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल 1 मिनट 6 सेकंड के इस वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को डंडे -लाठी और लात-घूंसों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो की छानबीन करने पर पता चला कि ग्वालियर शहर की कैलाश टॉकीज में पीड़ित युवक का विवाद हुआ था जिसके बाद टॉकीज के मैनेजर और कर्मचारियों ने युवक की पहले तो टॉकीज के बाहर सड़क पर बेरहमी से मारपीट की।

पीड़ित युवक नहीं पहुंचा पुलिस के पास

सड़क पर पिटाई करने के बाद वे युवक को टॉकीज के अंदर घसीटते हुए ले गए और वहां भी उसके साथ जमकर मारपीट (Gwalior Viral Video) की। इस दौरान टॉकीज में आए किसी दर्शक ने अपने मोबाइल में मारपीट की घटना को कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल विवाद का क्या कारण रहा, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पीड़ित युवक भी पुलिस के पास कोई शिकायत लेकर नहीं पहुंचा है। लेकिन वायरल वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक जरूर पहुंच गया है जिसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र यानी कि थाना इंदरगंज पुलिस को वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कही यह बात

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट (Gwalior Viral Video) करने वालों की शिनाख्त की जाएगी और जल्दी ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि शिकायतकर्ता सामने आता है तो उसकी शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Bajrang Dal: देवास में दिनदहाड़े फायरिंग, बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित सिंह बावरा को मारी गोली

MP Dharm Parivartan: उमरिया में संगठनों की बैठक के नाम पर चल रहा धर्म परिवर्तन का काला खेल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना, फिर से बढ़ेगी ठंड

Tags :
gwalior city newsGwalior Crime NewsGwalior newsGwalior viral videoMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article