मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Harda Crime News: हरदा जिले में पिता का शव पेड़ पर लटका मिला, मासूम बेटियों के सिर पर भी थी चोट

मध्य प्रदेश में हरदा जिले के भंवरतालाब गांव में एक पिता तथा उसकी दो बेटियों के संदिग्धावस्था में मिलने का मामला सामने आया है।
06:54 PM Oct 24, 2024 IST | MP First

Harda Crime News: हरदा। मध्य प्रदेश में हरदा जिले के भंवरतालाब गांव में एक पिता तथा उसकी दो बेटियों के संदिग्धावस्था में मिलने का मामला सामने आया है। इनमें से एक की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी जबकि दूसरी बेहोश थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जब इस मामले में अधिक जांच पड़ताल की तो पता का शव भी जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है, पिता ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है।

जंगल में मिली दोनों बेटियां

अब तक मिली जानकारी के अनुसार हंडिया पुलिस मामले (Harda Crime News) की जांच पड़ताल में जुटी जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरतलाब और हीरापुर के बीच जंगल में दो बेटियां संदिग्ध अवस्था में मिली। मौके पर पास में जाकर देखने पर दो साल की मासूम बेटी की मौत हो चुकी थी। जबकि 5 साल की बेटी बेहोश अवस्था में मिली। घटनास्थल पर मासूम बालिका के शव और घटनास्थल का मौका मुहायना कर पंचनामा बनाया गया। बेहोश अवस्था में मिली 5 साल की मासूम को जिला अस्पताल से भोपाल रैफर किया जहां उसे भर्ती कर उपचार दिया गया।

डॉक्टर के जाने का बोलकर घर से निकले थे पिता और दोनों बेटियां

परिजनों के अनुसार प्रदीप कुल्हारे निवासी भंवरतालाब अपनी दो बेटियों को डॉक्टर के पास ले जाने का बोलकर मोटरसाइकिल से दोनों बेटियों के साथ घर से निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो रिश्तेदारों में आसपास पता किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की तो भंवरतलाब और हीरापुर के बीच जंगल में उसकी मोटरसाइकिल मिली और दोनों बेटियों संदिग्ध अवस्था में मिली। उनमें से छोटी 2 साल की मासूम शिया मृत मिली। उसके सिर पर चोट के निशान थे ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या (Harda Crime News) की हो। पांच वर्षीय बड़ी बेटी शहस्त्रा बेहोश मिली, उसके भी सिर पर चोट के निशान थे।

जंगल में ही पेड़ पर लटका मिला पिता का शव

पुलिस को संदेह था कि पिता ने दोनों बेटियों की हत्या का प्रयास कर ने इस मामले को सुलझाने के लिए पिता की तलाश शुरू की तो उसका शव भी सुबह जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी मृत्यु के कारणों को जानने के लिए पंचनामा करने हेतु भिजवा दिया है। अभी पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पिता ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर लटकाया गया है।

यह भी पढ़ें:

Dewas Crime News: छात्राओं व टीचर के फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया किया वायरल, 3 आरोपी अरेस्ट

Umaria Crime News: मां, मासूम बेटी और कोख में पल रहे बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

BJP MP Death Threat: कमलनाथ के बेटे को हराने वाले BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने!

Tags :
harda city newsHarda Crime Newsharda local newsharda murder caseMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article