Shahdol Crime News: बेरहम मां ! गर्म तवे से 3 साल के मुंहबोले बेटे को कई जगह जलाया
Shahdol Crime News: शहड़ोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक मां ने ही ममता को शर्मसार कर दिया। कहते हैं मां अपने बच्चों के लिए मौत से भी लड़ जाती है, मगर यहां खुद एक मां ने अपने मुंहबोले बच्चे को मौत के मुंह में धकेलने की कोशिश की। मां ने 3 साल के बेटे को गर्म तवे से कई जगह जला दिया।
गर्म तबे से बेटे का प्राइवेट पार्ट जलाया
शहडोल के अमलाई के चीफ हाउस में मुंहबोली मां ने 3 साल के मासूम बेटे को गर्म लोहे के तबे से जला दिया। महिला ने बेटे के प्राइवेट पार्ट पर गर्म तवा रख दिया। जिससे बच्चा गंभीर रुप से झुलस गया। जब यह बात पड़ोसियों को पता लगी तो उन्होंने बच्चे की जैविक मां को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद मां वहां पहुंची और बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
2 महीने पहले ही गोद लिया था बच्चा
3 साल के मासूम ऋषभ को आरोपी मुंहबोली मां गीता ने दो महीने पहले ही गोद लिया है। ऋषभ गीता की देवरानी की छोटी बहन रेनू का बेटा है। गीता ने रेनू से ही बच्चे को गोद लिया, मगर गोद लेने के बाद वो बच्चे को बेरहमी से प्रताड़ित करने लगी।(Shahdol Crime News)
बच्चे की जैविक मां ने पुलिस को दी शिकायत
पड़ोसियों ने मुंहबोली मां को बच्चे को प्रताड़ित करता देख लिया। इसके बाद पड़ोसियों ने बच्चे के जैविक माता-पिता को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद बच्चे की मां रीवा से शहड़ोल के अमलाई पहुंची। उन्होंने बच्चे को मुंहबोली मां से लेने के बाद अमलाई पुलिस थाने में शिकायत की। पीड़ित मां की शिकायत के बाद अमलाई पुलिस ने मुंहबोली मां गीता के खिलाफ बच्चे को प्रताड़ित कर जलाने का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : Donkey Marry For Rain: अच्छी बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे लोग, ग्रामीणों ने कराई गधा-गधी की शादी और करीला में राई
यह भी पढ़ें : Shahdol News: शहडोल में दबंग की खुलेआम दादागिरी, वन विभाग के अधिकारियों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास