Indore Crime News: खुद को पुलिस बताकर जांच के बहाने मंदिर-आश्रम में चोरी करते थे UP के बदमाश, 2 गिरफ्तार

Indore Crime News: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मंदिर और आश्रमों में चोरी-लूट की वारदात करने वाली गैंग के 2 बदमाश पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी मंदिर और आश्रमों में ही चोरी की वारदात...
indore crime news  खुद को पुलिस बताकर जांच के बहाने मंदिर आश्रम में चोरी करते थे up के बदमाश  2 गिरफ्तार

Indore Crime News: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मंदिर और आश्रमों में चोरी-लूट की वारदात करने वाली गैंग के 2 बदमाश पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी मंदिर और आश्रमों में ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, हाल ही बाणगंगा क्षेत्र के अलवास में बदमाशों ने एक आश्रम में वारदात को अंजाम दिया था।

खुद को पुलिस बताया, जांच के बहाने की वारदात

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के अलवास में कुछ दिन पहले कुछ बदमाशों ने एक आश्रम में वारदात की थी। आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर आश्रम में अनैतिक गतिविधियों की जांच का हवाला देकर आश्रम में दाखिल हुए। इसके बाद नकदी और मंदिर में रखे जेवरात चुराकर ले गए। बदमाशों ने इसी रोड पर एक और आश्रम में भी महंत पर हमला कर वारदात की।

दो पुलिस थाना इलाकों में हुई थी वारदात

इंदौर क्षेत्र के संत -महंतों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी। इस मामले में इंदौर के बाणगंगा और चंद्रावती गंज में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। स्थानीय विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट ने भी आश्रम-मंदिरों में चोरी-हमले की घटनाओं पर चिंता जताई और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

1500 फुटेज चेक कर दबोचे बदमाश

इंदौर पुलिस ने मंदिर और आश्रम में चोरी की वारदात के बाद आसपास लगे करीब 1500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस गैंग के बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।(Indore Crime News)

2 बदमाश गिरफ्तार, 4 की तलाश

इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वास्केल के मुताबिक इस मामले में 6 आरोपियों आस मोहम्मद, साहिल हुसैन, सलीम, फिला, विक्की और अमन को चिह्नित किया गया है। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। जो  मध्य प्रदेश के कई जगह डेरा लगाकर रहते हैं, वारदात के बाद डेरा दूसरी जगह ले जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Mahila CongresS Protest: केंद्र सरकार को तीन सूत्री मांगों को लेकर घेरेगी महिला कांग्रेस

यह भी पढ़ें : Jabalpur Bargi Dam: लगातार बढ़ रहा बरगी बांध का जलस्तर, खोले जा सकते हैं गेट, अलर्ट जारी

Tags :

.