मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore BJP Leader Murder: कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की हत्या से हड़कंप, किसने दिया वारदात को अंजाम?

Indore BJP Leader Murder इंदौर: लगता है कि इंदौर में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है तभी आरोपी आए दिन आपराधिक घटनाओं अंजाम दे रहे है। इस बार बदमाशों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता...
12:12 PM Jun 23, 2024 IST | Amit Jha

Indore BJP Leader Murder इंदौर: लगता है कि इंदौर में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है तभी आरोपी आए दिन आपराधिक घटनाओं अंजाम दे रहे है। इस बार बदमाशों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को निशाना बनाया है। इंदौर में देर रात (शनिवार, 22 जून 2024) बदमाशों ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता मोनू कल्याणे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या से हड़कंप

पूरा मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमन बाग चौराहे का है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में निकलने वाली भगवा यात्रा को लेकर मोनू कल्याणे अपने एक साथी के साथ चिमन बाग चौराहे पर देर रात बैनर पोस्ट लगा रहे थे। इस दौरान वहां पर मोनू कल्याणे के घर के पड़ोस में ही रहने वाले दो युवक पीयूष और अर्जुन पहुंचे और पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे। इसी दौरान मोनू कल्याणे और बदमाश पीयूष और अर्जुन में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

मोनू कल्याणे की हत्या पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी बीजेपी नेता की हत्या मामले में बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मोनू कल्याणे की हत्या दुखद है। जिन लोगों पर मोनी कल्याणे की हत्या का आरोप है वह उनके पड़ोसी हैं। उनका आपसी विवाद क्या था, मुझे अभी इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।"

वारदात के बाद से आरोपी फरार

इसी बीच बदमाश पीयूष और अर्जुन ने अपनी पिस्टल से  मोनू कल्याणे पर पिस्टल से फायर कर दिया। आरोपियों ने इतने पास से गोली चलाई कि गोली मोनू कल्याणे के सीने पर जा लगी। जब बदमाशों ने मोनू कल्याणे पर गोली चलाई तो साथ में मौजूद युवक बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े, लेकिन बदमाशों ने मोनू कल्याणे के साथ में  पीछे कर रहे युवक पर भी फायरिंग कर फरार हो गए।

आरोपियों की तलाश के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

वारदात के बाद मोनू कल्याणे (BJP Leader Monu Kalyane Shot Dead) का दोस्त आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन काफी देर होने के कारण मोनू की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या कहना है एडिशनल डीसीपी का?

इस मामले में इंदौर के एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है, "वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। फिलहाल इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।"

आरोपियों के घर पर तोड़फोड़

भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की हत्या करने वाले आरोपियों के घरों पर भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष के समर्थकों ने तोड़फोड़ कर आग लगी दी है। बीजेपी युवा नेती की हत्या के खिलाफ समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

ये भी पढ़ें: Katni Police Expose Murder : सिमको मैनेजर हत्याकांड- आरोपी चोरी करने पहुंचे, मैनेजर जागा तो मारकर भट्टी में जलाया

ये भी पढ़ें: Sidhi Crime News: डेढ़ साल की मासूम को मारकर कलयुगी मां ने खुद को भी मारा चाकू, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Tags :
BJP Leader Monu Kalyane Shot DeadBJP Leader MurderBJYMIndore BJP Leader MurderIndore Latest NewsIndore Murder NewsIndorre Crime NewsKailash VijayvargiyaMonu KalyanMonu Kalyan MurderMonu KalyaneMP Latest NewsMP newsइंदौर न्यूजइंदौर में मर्डरबीजेपी नेता की हत्यामोनू कल्याणे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article