Indore Court News: शादी के बाद ससुराल में हुई वर्जिनिटी चेक तो युवती ने कर दिया कोर्ट केस

ससुराल वालों ने शादी की पहली रात वर्जिनिटी चेक करने के लिए गलत तरीके अपनाए जो युवती के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का कारण बने।
indore court news  शादी के बाद ससुराल में हुई वर्जिनिटी चेक तो युवती ने कर दिया कोर्ट केस

Indore Court News: इंदौर। इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाली एक युवती ने शादी की पहली रात अपनी वर्जिनिटी चेक करने की क्रूरता और पिछड़ी सोच के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी की रात उसके ससुराल वालों ने गलत तरीके से वर्जिनिटी चेक करने की कोशिश की, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हुई। पीड़िता की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई कर पीड़िता के पति सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

यह है पूरा मामला

पूरे मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता के के कुन्हारे ने बताया कि अरब देशों के कबीलाई समुदायों में प्रचलित वर्जिनिटी चेक जैसी कुरीतियां काफी प्रचलित हैं। आज हम जबकि 21वीं सदी में जी रहे हैं, उसके बावजूद भी कुछ छोटी मानसिकता रखने वाले लोग इस क्रूर प्रथा को आज भी मानते हैं। कुन्हारे ने बताया कि पीड़िता की शादी दिसंबर 2019 में भोपाल के एक युवक से हुई थी।

Indore session court

शादी के बाद युवती को गर्भवती होने के बाद 3 महीने में गर्भपात का सामना करना पड़ा। इसके बाद 9 महीने 9 दिन की गर्भावस्था के बाद उसने एक मृत बच्ची को जन्म दिया। वर्तमान में पीड़िता की एक बेटी है। अब पीड़िता ने न्याय पाने के लिए कोर्ट (Indore Court News) की शरण ली है।

सरकारी विभाग की जांच में सच आया सामने

महिला एवं बाल विकास विभाग की जांच अधिकारी की गोपनीय रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि ससुराल वालों ने शादी की पहली रात वर्जिनिटी चेक करने के लिए गलत तरीके अपनाए जो युवती के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का कारण बने। इस मामले में अदालत (Indore Court News) ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। यह मामला समाज में फैली क्रूरता और पिछड़ी सोच को लेकर जागरूकता पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इससे यह भी सिद्ध होता है कि अब महिलाएं इन क्रूर प्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाने लगी हैं।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

Jabalpur Cyber Crime: वृद्धा के साथ साइबर फ्रॉड, गिरफ्तारी का डर दिखा ठगे 35 लाख रुपए

Shopping Complex Fire: करमचंद चैक टिबरेवाला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Tags :

.