मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime News: दो युवकों में आपसी शारीरिक संबंध बनाने को लेकर झगड़ा, एक ने दूसरे पर चाकू से किया हमला

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों के बीत आपसी शारीरिक संबंध बनाने के दौरान झगड़ा हो गया जिसके बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।
04:42 PM Dec 16, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Crime News: इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों में शारीरिक संबंध बनाने के दौरान विवाद होने पर झगड़ा होने का मामला सामने आया है। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ा कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर शारीरिक संबंध नहीं बनाने की बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

खंडवा के रहने वाले युवक पति-पत्नी की तरह रह रहे थे

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना (Indore Crime News) इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है। मूल रूप से खंडवा के रहने वाले दो युवक पढ़ाई और नौकरी के चलते जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में किराए का एक कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों खंडवा के रहने वाले थे जिससे दोनों युवकों में आपस में अच्छे संबंध थे लेकिन इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए और दोनों आपस में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इसी दौरान एक युवक के परिजनों ने उसकी शादी किसी अन्य युवती से तय कर दी। ऐसे में उसने अपने साथी युवक से जिस तरह से दोनों पति-पत्नी बनकर कर रह रहे थे, उस रिश्ते को खत्म करने की बात कही।

युवक का रिश्ता तय होने पर भड़के दोस्त ने कर दिया चाकू से हमला

इसी बात पर दूसरा युवक काफी आक्रामक हो गया और उसने दूसरे युवक को अपने साथ ही रहने की बात कही। दोनों के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया तो एक युवक ने अपने साथी युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। घायल युवक ने पूरे मामले की शिकायत जूनी इंदौर पुलिस को दी।

थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर खंडवा से उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में फरियादी युवक ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। उसने जब इस बात को लेकर विरोध किया तो उसने इस तरह से घटना (Indore Crime News) को अंजाम दिया और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान

Cat Show Competition: बिल्लियों के अनोखे शो में पहुंची 300 बिल्लियां, कई ब्रीड की कीमत 5 लाख तक, भोपाल में यह चौथा कैट शो

Gwalior Fraud Case: ग्वालियर में इंस्पेक्टर की बेटी से ठगी, पिता का दोस्त बन किया था फोन

Tags :
article 377Indore city NewsIndore Crime Newsindore gay relation newsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Crimemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article