मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime News: दो फरार आरोपियों पर इंदौर पुलिस ने रखा 1 रुपए का इनाम, यह है वजह

इंदौर पुलिस ने दो फरार आरोपियों को पकड़वाने पर एक रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस का यह कारनामा इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
01:47 PM Nov 29, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Crime News: इंदौर। इंदौर पुलिस ने दो फरार आरोपियों को पकड़वाने पर एक रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस का यह कारनामा इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कुछ खतरनाक अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस इनाम घोषित करती है, यह इनाम कुछ हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक हो सकता है। परन्तु संभवतया न केवल भारत वरन पूरे विश्व के इतिहास में यह पहली बार है जब पुलिस ने किसी अपराधी पर एक रुपए का इनाम रखा है। यही वजह है कि यह इनाम इस समय चर्चा में बना हुआ है।

अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे हैं दोनों आरोपी

हाल ही इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक आरोपी द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस चाकूबाजी करने वाले आरोपी सौरभ उर्फ बिट्टू को विभिन्न जगहों पर तलाश भी रही है लेकिन वह लगातार फरार चल रहा है। इसी तरह इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का एक अपराधी तबरेज भी काफी समय से पुलिस (Indore Crime News) की नजरों से दूर बना हुआ है। डीसीपी विनोद कुमार मीणा द्वारा इन दोनों ही फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

अपराधियों का खौफ खत्म करने के लिए ही रखा है एक रुपए का इनाम

डीसीपी विनोद कुमार मीणा का कहना है कि दोनों ही कुख्यात आरोपी हैं और उन पर अलग-अलग तरह के कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इंदौर पुलिस इन दोनों आरोपियों को विभिन्न जगहों पर तलाश भी रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा, लेकिन यदि दोनों के खिलाफ हम हजारों रुपए का इनाम घोषित करते तो क्षेत्र में उनका खौफ बढ़ता। अपराधियों (Indore Crime News) के इसी खौफ और दबदबे को खत्म करने के लिए पुलिस ने इस तरह के इनाम की घोषणा की है। फिलहाल यह इनाम सांकेतिक है और जल्द ही दोनों आरोपियों को इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

Gwalior Crime News: जिले में लगातार हो रही हत्याओं और फायरिंग के चलते जनता में खौफ, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान

Tags :
Indore Crime NewsIndore NewsIndore Policeindore police achievementsIndore police newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article