Indore Crime News: भंडारे में नमकीन को लेकर एक की हत्या, यह है पूरा मामला
Indore Crime News: इंदौर। इंदौर के परदेशीपूरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी नगर में शिवरात्रि के उपलक्ष मे जन सहयोग से होने वाले भंडारे में दो पक्षों के बीच हुए वाद-विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसहयोग से हो रहे भंडारे में धर्मेंद्र अपने भाई के साथ गया हुआ था। इसी दौरान संजय और अभिषेक भी वहां आए हुए थे जहां नमकीन सेव परोसने की बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई और विवाद बढ़ गया।
विवाद के बाद किया चाकू से हमला
विवाद के कुछ देर बाद संजय अपने साथी अभिषेक के साथ पहुंचा और धर्मेंद्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान ही धर्मेंद्र पर चाकू से भी हमला (Indore Crime News) कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने घायल धर्मेंद्र को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की हमलावरों की तलाश
पुलिस ने इस मामले में अभिषेक, संजय सहित अन्य के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें इंदौर में नमकीन सेव जैसी चीज को लेकर हत्या का यह पहला मामला सामने आया है। फिलहाल पूरे ही मामले यह बात भी सामने आ रही है कि जब यह पूरा विवाद हुआ तो वहां पर कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझाइश भी दी लेकिन उसके बाद भी दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने हो गए और इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की हत्या (Indore Crime News) की वारदात को अंजाम दे दिया।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी, पढ़ें इंदौर की 3 बड़ी खबरें