मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Cyber Fraud: डॉक्टर के साथ 3 करोड़ की ऑनलाइन ठगी, तीन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक डॉक्टर के साथ 3 करोड़ 8 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
03:59 PM Jan 25, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore Cyber Fraud: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक डॉक्टर के साथ 3 करोड़ 8 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डॉक्टर को अच्छे मुनाफे का लालच देकर वेब बुल्स नामक पोर्टल पर इन्वेस्टमेंट करवाया गया। इस पूरी षड़यंत्र की शुरूआत एक महिला ने डॉक्टर से फेसबुक पर दोस्ती कर की। इसके बाद ऑनलाइन लिंक भेजा और फिर लगातार बैंक अकाउंट में 66 ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया।

यह है धोखाधड़ी का पूरा मामला

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि अगस्त महीने में इंदौर में ही रहने वाले एक डॉक्टर को एक महिला का कॉल आया था। इसके बाद उन्हें इन्वेस्टमेंट करने के लिए वेब बुल्स नामक एक लिंक उपलब्ध करवाई गई थी जिस पर उन्होंने शुरुआत में कुछ रुपए लगाए। इससे उन्हें मुनाफा हुआ और उसके बाद उन्हें ऑनलाइन एक लिंक मिली जो पूरी तरह से फर्जी (Indore Cyber Fraud) थी। इसमें उनके द्वारा जो रुपए लगाए जा रहे थे, वह कई गुना अधिक राशि प्रॉफिट के साथ दिखाई दे रहे थे। इस पैसे को जब उन्होंने अपने निजी काम के लिए निकालने का प्रयास किया तो वह नहीं निकले।

2 फीसदी कमीशन लेने के लिए बैंक खाते देते थे किराए पर

इसके बाद एक अन्य ऑनलाइन लिक पोर्टल के माध्यम से उन्होंने संपर्क किया तो सामने वाले व्यक्ति ने उन्हें फर्जी (Indore Cyber Fraud) लिंक में दिखाई दे रहे प्रॉफिट के रुपए निकालने के लिए लगातार 66 ट्रांजैक्शन करवाइए जिसमें 3 करोड़ 8 लाख रुपए साइबर अपराधियों द्वारा ठग लिए गए हैं। उसने बताया कि यह रुपया 19 बैंक खातों से ट्रांसफर हुआ है। इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा पहले दो आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया था, अब उसके बाद उज्जैन से तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा गया है जो कि कमीशन के तौर पर बैंक के अकाउंट खाता उपलब्ध करवाते थे जिस पर से उन्हें मात्र 2% का कमीशन मिलता था।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रेहान, शाहरुख और एजाज को पकड़ा है और उनसे क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी हुई है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। बता दे पिछले दिनों एक महिला के साथ एक करोड़ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी जिसमें पुलिस द्वारा बैंक अकाउंट खाता धारकों के साथ ही उन्हें उपलब्ध कराने वालों पर एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Goa Booking Fraud: फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी, गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा

MP Farmer News: 5 फरवरी को भोपाल में किसान निकालेंगे अन्नदाता अधिकार रैली, सरकार को दिखाएंगे अपनी ताकत

MP Cabinet Meeting Khargone: एमपी में 17 जगहों पर पूर्ण शराबबंदी, महिलाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणा

Tags :
cyber fraudcyber fraud newsindore cyber fraud newsIndore online fraudMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP online fraudonline fraudएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article