मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Drugs News: इंदौर पुलिस ने अवैध एमडी ड्रग्स पकड़ी, दो गिरफ्तार

अवैध ड्रग्स की तस्करी के मामले में दो आरोपी राजकमल और विकास को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लाख रुपए की एमडी ड्रग्स भी बरामद की है।
05:07 PM Dec 07, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Drugs News: इंदौर। इंदौर पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर की खजराना पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन्हें जहां से गिरफ्तार किया गया है, वहां से कुछ ही दूरी पर दिलजीत का शो होना है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

दिलजीत का शो होना है, इसलिए चल रही थी चेकिंग

खजराना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध ड्रग्स की तस्करी के मामले में दो आरोपी राजकमल और विकास को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स भी बरामद की है जिसकी मार्केट कीमट तकरीबन दो लाख रुपए के आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि खजराना थाना क्षेत्र में मशहूर सिंगर दिलजीत का कार्यक्रम होना है, इसके चलते जिस जगह पर शो होना है, उस जगह के आसपास एवं कुछ दूरी पर चेकिंग अभियान (Indore Drugs News) चलाया जा रहा था।

संदेह होने पर पुलिस ने पकड़ा तो बरामद हुई ड्रग्स

पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान दोनों संदिग्ध वहां पर आए हुए थे। संदेह होने पर जब पुलिस द्वारा उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो लाख रुपए की एमडी बरामद की गई। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पूर्व के भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। दोनों आरोपी एमडी ड्रग्स (Indore Drugs News) कहां से लेकर आए थे और किन लोगों को देने वाले थे, इसके बारे में उनसे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उनके अन्य साथियों तक पहुंच कर उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: ग्वालियर से गायब हुई युवती गुजरात में मिली, भगाने वाले पिता-पुत्र अहमदाबाद से गिरफ्तार

Jabalpur Cyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, 20 हजार में बैंक खाता किराए पर देकर लगाया 19.5 लाख का चूना

Indore Crime News: दो फरार आरोपियों पर इंदौर पुलिस ने रखा 1 रुपए का इनाम, यह है वजह

Tags :
illegal drugs smugglingindore drug caseindore drugs newsIndore PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Policeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article