मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Drugs News: नशा कर लड़कियों के कपड़े पहनता था डॉक्टर, कर्जा लेकर खरीदी थी ड्रग्स

नशा इंसान को हैवान बना देता है यह तो सुना था लेकिन नशा किसी डॉक्टर को लड़कियों सा व्यवहार करने के लिए प्रेरित करे या विवश करे यह बात पहली बार ही सुनने को मिल रही है।
04:15 PM Jan 01, 2025 IST | Sandeep Mishra

Indore Drugs News: इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने नए साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक हैरतअंगेज मामले का खुलासा किया है। इस ताजे मामले में पुलिस ने एक बीएचएमएस डॉक्टर को 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्त में लिया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आया नशे का सौदागर डॉक्टर न केवल लोन लेकर नशे का धंधा कर रहा था बल्कि खुद भी नशेड़ी बन चुका है। इस नशेड़ी डॉक्टर को लेकर पुलिस ने एक ओर खुलासा किया जो अपने आप में बेहद रोचक है और वो है डॉक्टर का लड़कियों सा व्यवहार

ड्रग्स के साथ कर रहा था नए साल की पार्टी की तैयारी

नशा इंसान को हैवान बना देता है यह तो सुना था लेकिन नशा किसी डॉक्टर को लड़कियों सा व्यवहार करने के लिए प्रेरित करे या विवश करे यह बात पहली बार ही सुनने को मिल रही है। ताजा मामला इंदौर का है जहां इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर का नाम योगेश लड़ईया है। पुलिस ने उसे 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्त में लिया है। उसकी हरकतें सुन पुलिस खुद हैरान है। पुलिस ने इस नशेड़ी डॉक्टर योगेश को उस वक्त गिरफ्त में लिया जब वो न्यू ईयर की स्पेशल पार्टी की तैयारी कर रहा था।

पुलिस ने छापा मारा तो लड़कियों की वेशभूषा में था आरोपी

क्राइम ब्रांच के अफसरों ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। पुलिस का कहना है कि नशा (Indore Drugs News) करने के बाद इस डॉक्टर का लड़कियों सा व्यवहार सभी को चौका रहा है। खास बात तो यह है कि आरोपित डॉक्टर योगेश कुछ ऐसी हरकतें भी करता था जिनका खुलासा करने में पुलिस बच रही है। पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने होटल पर दबिश दी थी तो डॉक्टर योगेश खुद भी लड़कियों की वेशभूषा में था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पुलिस ने इतना जरूर कहा कि नशेड़ी डॉक्टर नशे का आदी होने के साथ-साथ नशा बेचता भी है।

कर्जा लेकर खरीदी थी ड्रग्स, दूसरों को भी बेचता था

राजेश त्रिपाठी, डीसीपी क्राइम ने बताया कि योगेश ने लोन लेकर ड्रग्स (Indore Drugs News) खरीदी थी। अब तक वह ₹500000 की ड्रग्स खरीद चुका था और खुद ड्रग्स लेने के साथ-साथ औरों को भी ड्रग्स की सप्लाई करता था। इसके साथ एक अन्य आरोपी होटल के केयरटेकर भारत चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ही नशे के आदी बताए गए हैं। डॉक्टर पहले एकग्राम ड्रग्स एक दिन में खपत करता था लेकिन ज्यादा आदी होने के बाद वह रोजाना चार से पांच ग्राम तक ड्रग्स लेने लगा था।

फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है। प्राथमिक रूप से यह जानकारी सामने आई है कि यह ड्रग्स मुंबई से या इंदौर में लोकल व्यक्ति से खरीदी जाती थी। हालांकि अभी उसकी जानकारी सामने आने में समय लगेगा।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: युवती shaadi.com के जरिए दोस्ती कर युवक और परिवार को दे रही मानसिक प्रताड़ना, ऑनलाइन फ्रेंडशिप से रहें सतर्क!

Gwalior Crime News: ग्वालियर में न्यायालय ने महिला को सुनाई 4 साल की सजा, जिंदा पति को मरा बताकर रचा ली दूसरी शादी

Jabalpur Rape News: आठवीं की छात्रा का रेप कर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 16000 रुपए

Tags :
Drugs smugglingIndore Crime Newsindore drugs caseindore drugs newsIndore PoliceIndore police newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article