मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Firing News: फायरिंग में एक युवती सहित दो घायल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
02:09 PM Mar 21, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore Firing News: इंदौर। इंदौर में शुक्रवार को गोलीकांड की दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवती तथा एक सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घायल सिक्योरिटी गार्ड पिछले कुछ दिनों से अपने पारिवारिक विवाद के चलते डिप्रेशन में चल रहा था। संभवत इसी कारण से उसने अपनी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी तरह की एक अन्य घटना में एक युवती तथा उसके दोस्त को गंभीर घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

सिक्योरिटी गार्ड ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को मारी गोली

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग (Indore Firing News) की पहली घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। खजराना थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी नगर में रहने वाले राम मनोहर भदोरिया द्वारा अपनी स्वयं की 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली। पास के कमरे में ही सो रहे परिजन गोली की आवाज सुनकर तुरंत सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचे और उसे घायल देखकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण संभवत गार्ड द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया है लेकिन अभी तमाम तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है और सिक्योरिटी गार्ड के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरे मामले के खुलासे की बात कही जा रही है।

शराब पार्टी कर रही थी युवती, इसी दौरान फायरिगं में घायल हुई युवती

दूसरी घटना इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर मे सामने आई है। बताया जा रहा है कि घायल युवती मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाली है और यहां पर किस पर कारण से आई हुई थी, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। युवती को घायल अवस्था में ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी (Indore Firing News) कर रही थी और संभवत इस दौरान उसे गोली लगी या फिर उसने खुद गोली मार ली, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। युवती की आंख के नजदीक गोली लगने से घायल हुई है। उसे कुछ लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और हॉस्पिटल के माध्यम से ही पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shahdol Crime News: रिश्तेदार की गमी में दूसरे गांव पहुंचे दर्जनों लोगों की जमकर पिटाई, वाहन को आग के किया हवाले 

Bhind Crime News: बहुचर्चित प्रधान आरक्षक हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चार राज्यों की 17 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

MP MLA Cases: सांसद-विधायकों के खिलाफ 19 आपराधिक मामले लंबित, हाईकोर्ट के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब

Tags :
Indore city NewsIndore Crime NewsIndore Firing Newsindore local newsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article