मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Gangrape Case: युवती को बहला-फुसलाकर किया गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पीड़िता का उसके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। रेप की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों ने उसकी वापस दोस्ती करवाने के नाम पर नाबालिग युवती को बुलाया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया।
05:20 PM Nov 14, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Gangrape Case: इंदौर। इंदौर में एक युवती के साथ गैंगरेप की वीभत्स घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता का उसके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। रेप की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों ने उसकी वापस दोस्ती करवाने के नाम पर नाबालिग युवती को बुलाया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल युवती की शिकायत पर पुलिस ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर युवक से हुई थी दोस्ती

अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मामला (Indore Gangrape Case) इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। आलोक शर्मा, एडिशनल डीसीपी, इंदौर ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई थी। दोनों इसके बाद कुछ दिनों तक तो बातचीत करने लगे, परन्तु अचानक से युवक ने बातचीत बंद कर दी।

युवक के ही दोस्त ने किया गैंगरेप

इस घटना के कुछ दिनों बाद नाबालिग युवती ने युवक के ही एक अन्य दोस्त के साथ बातचीत शुरू कर दी। उस युवक ने पीड़िता से कहा कि यदि तुम वापस उस युवक से बात करना चाहती हो तो मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मौजूद एक मंदिर पर आकर मुझे फोन कर लेना। नाबालिग पीड़िता उस युवक की बातों में आ गई और उसके बाद युवक द्वारा बताए गए मंदिर पर पहुंच गई।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

आरोपी युवक एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसे पास ही मौजूद सुनसान इलाके में ले गया और वहां पर युवती के साथ गैंगरेप की घटना (Indore Gangrape Case) को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Land Crime: प्राचीन बावड़ी में हिंदू देवताओं की मूर्ति तोड़ बना दी मजार, लैंड जिहाद पर जोरदार प्रदर्शन!

Guna Crime News: जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष, 6 घायल, 4 गंभीर रूप से घायल

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

Tags :
Indore city NewsIndore Crime NewsIndore Gangrape Caseindore gangrape newsIndore Rape NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Rape newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article